यूक्रेन पर हमला, 4 घंटे में 3 लाख करोड़ साफ: एलन मस्क को 1.03 लाख करोड़ का घाटा, अंबानी की संपत्ति 22 हजार करोड़ घटी
- Hindi News
- Business
- Russia Ukraine War; Mukesh Ambani, Gautam Adani, Elon Musk And World’s Richest Have Lost Money
नई दिल्ली2 घंटे पहले
रूस ने गुरुवार की सुबह आखिरकार यूक्रेन पर सीधा हमला बोल दिया। इससे पूरी दुनिया के शेयर मार्केट में भी उथल-पुथल मच गई। जंग शुरू होने के सिर्फ 4-5 घंटे के भीतर ही दुनिया के टॉप-20 सबसे अमीर लोगों की संपत्ति में 3.11 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की गिरावट आ गई।
वहीं, भारत की बात करें तो मुकेश अंबानी, गौतम अडाणी, उदय कोटक, दिलीप संघवी समेत टॉप-10 कारोबारियों को भी 60 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति टेस्ला के एलन मस्क की नेटवर्थ में 1 लाख करोड़ रुपए की गिरावट आ गई।
जंग शुरू होते ही धड़ाम से गिर पड़े बाजार
रूस और यूक्रेन के बीच पिछले कई दिनों से जंग जैसे हालात थे। इससे पहले ही दुनिया भर के मार्केट में उथल-पुथल का दौर जारी था, लेकिन आज सुबह जब रूस ने यूक्रेन पर सैनिक कार्रवाई कर दी तो शेयर मार्केट धड़ाम से नीचे गिर पड़े। फोर्ब्स के रियल-टाइम डेटा के मुताबिक, अमीर कारोबारियों की लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आ गई है।
मुकेश अंबानी को 21,000 करोड़ रुपए का नुकसान
युद्ध के चलते शेयर के भाव गिरने से रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में दोपहर 12 बजे तक 21,000 करोड़ रुपए की गिरावट आ गई। इसी तरह अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी को 9,700 करोड़ रुपए, HCL टेक्नोलॉजी के शिव नाडार को 5,300 करोड़ समेत राधाकिशन दमानी, दिलीप संघवी और कुमार बिरला जैसे दिग्गज कारोबारियों को भी हजारों करोड़ रुपयों का नुकसान झेलना पड़ा।
जंग की खबरें आते ही संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, भारत और चीन सहित लगभग हरे बड़े देशों के शेयर बाजारों में गिरावट आ गई। इससे दुनिया के टॉप-20 सबसे अमीर लोगों ने चंद घंटों में ही लाखों डॉलर गंवा दिए। नुकसान उठाने वालों की सूची में टेस्ला के एलन मस्क सबसे ऊपर हैं। फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग, माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स और जाने-माने निवेशक वॉरेन बफेट की संपत्ति भी घट गई है।
दुनिया के शीर्ष 3 अमीरों के 1.51 लाख करोड़ डूबे
दुनिया के टॉप-3 कारोबारियों की बात करें तो एलन मस्क, बर्नार्ड आर्नोल्ट और जेफ बेजोस की नेट वर्थ में 1.51 लाख करोड़ रुपए की गिरावट दर्ज की गई। अब टॉप-20 धनकुबेरों के नुकसान के आंकड़ें देखें तो जंग की आग में इनके एक ही दिन में 3.11 लाख करोड़ रुपए बर्बाद हो गए। बता दें कि एलन मस्क और जेफ बेजोस अमेरिका से हैं, जबकि बर्नार्ड आर्नोल्ट फ्रांस से हैं।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.