युजवेंद्र चहल का बड़ा खुलासा, बोले- मरत-मरते बचा था: कहा- जब मुंबई इंडियन में था, नशे में एक खिलाड़ी ने मुझे 15वें फ्लोर से लटकाया
जयपुर7 मिनट पहले
गेंदबाज युजवेंद्र चहल अपनी शानदार गेंदबाजी से IPL के 15वें सीजन में राजस्थान के स्टार खिलाड़ी बन चुके हैं। राजस्थान रॉयल्स की और से अब तक खेले गए तीन मैच में चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान मैदान के साथ चहल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। वहीं, अब राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें रविचंद्रन अश्विन और करुण नायर से बातचीत के दौरान चहल ने खुद के साथ हुआ दिल दहला देने वाला किस्सा सुनाया।
चहल ने कहा- ‘मैंने कभी इस किस्से के बारे में खुलासा नहीं किया, लेकिन आज मैं सभी को बता रहा हूं। साल 2013 की बात है, तब मैं मुंबई इंडियंस का हिस्सा था। हमारा मैच बैंगलोर में ही था। उसके बाद गेट-टुगेदर हुआ। एक प्लेयर थे, जिन्होंने काफी शराब पी हुई थी। मैं उनका नाम नहीं लूंगा। गेट-टुगेदर के दौरान उन्होंने मुझे आवाज लगाई। वो मुझे काफी देर से घूर रहे थे। मैं जब वहां पहुंचा तो उन्होंने मुझे 15वें फ्लोर कि बालकनी पर से लटका दिया। उस वक्त वहां काफी लोग थे।
रविचंद्रन अश्विन और करुण नायर से बातचीत के दौरान चहल ने किस्सा सुनाया।
मुझे देख सभी खिलाड़ी अचानक वहां आए। उन्होंने तुरंत मुझे संभाला। तब तक में बेहोश हो गया था। इसके बाद मुझे पानी पिलाया गया। तब जाकर मुझे होश आया। चहल ने कहा कि उस दिन मुझे समझ में आया कि हमें बाहर जाते हुए कितना जिम्मेदार होना चाहिए। मेरी जिंदगी की यह ऐसी घटना थी। जिसको लेकर मुझे लगता है कि मैं ऊपर जाते-जाते वापस आ गया। थोड़ी सी गलती होती और मैं नीचे गिर गया होता।‘
बता दें कि युजवेंद्र चहल 2013 में सिर्फ एक सीजन के लिए मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। जिसके बाद वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल हो गए। चहल ने अपने IPL करियर में 117 मैचों में 146 विकेट अपने नाम किए है। फिलहाल चहल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे है। इस सीजन में उन्होंने तीन मैचों में उनके 7 विकेट लेकर टीम को 2 मैच में जीत दिलाई है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.