यामाहा का ई-स्कूटर निओ लॉन्च: कंपनी दो बैटरी ऑफर कर रही, सिंगल बैटरी की रेंज 37.5km; नेविगेशन, कॉल और मैसेज भी दिखाएगा
- Hindi News
- Tech auto
- Yamaha Neo Electric Scooter Launched In Europe With Two Removable Lithium Ion Batteries
नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
यामाहा ने लंबे इंतजार के बाद अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर से पर्दा उठा दिया है। इस ई-स्कूटर का नाम निओ है। खास बात है कि इसे दो बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। सिंगल बैटरी 37.5km की रेंज देती है। स्कूटर डुअल-बैटरी पैक से 68km की रेंज देगा। स्कूटर में कई एडवांस्ड फीचर भी मिलेंगे, जिसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी शामिल है।
यामाहा के इस ई-स्कूटर की कीमत 3005 यूरो (करीब 2.52 लाख रुपए) है। यह यामाहा NMax 125 की कीमत से करीब 33,200 रुपए सस्ता है। यूरोपियन बाजार में इसकी सेल मई में शुरू होगी।
यामाहा निओ ई-स्कूटर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
- निओ ई-स्कूटर में ट्विन हेडलाइट मिलेंगी। इसके बॉडीवर्क्स के किनारों पर रबर मोल्डिंग्स दी गई हैं। यह मोल्डिंग स्कूटर को हल्के-फुल्के स्क्रैच से बचाने का काम करती है। कंपनी इसमें DC हब मोटर ऑफर कर रही है। यह मोटर स्टैंडर्ड मोड में 2.06kW की पावर देता है और इसमें टॉप स्पीड 40kmph सेट की गई है। ईको मोड में यह 35kmph की टॉप स्पीड और 1.58kW की पावर जनरेट करता है।
- ऑप्शनल बैटरी पैक की मदद से इसकी रेंज को 68km तक बढ़ाया जा सकता है। स्कूटर में मिलने वाली लीथियम बैटरी का वजन 8 किलोग्राम है। यह रिमूवेबल बैटरी है। बैटरी को डोमेस्टिक चार्जिंग पॉइंट पर फुल चार्ज होने में करीब 8 घंटे लगते हैं।
- इसमें स्मार्टफोन कंपैटिबिलिटी के साथ LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। यह बैटरी स्टेटस के साथ रूट ट्रैकिंग, कॉल और मैसेज की भी जानकारी देता है। स्कूटर में 13 इंच के अलॉय व्हील लगे हैं। इसमें KYB टेलिस्कोप्क फॉर्क और सिंगल रियर शॉक अब्जॉर्बर मिलते हैं।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.