यशस्वी ने दो सिक्स लगा कर पारी की शुरुआत की: शिमरोन हेटमायर ने लिया शानदार कैच, संदीप के कैच से गुरबाज हुए आउट; मोमेंट्स
स्पोर्ट्स डेस्क8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 56वें मैच में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट से हरा दिया। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी KKR ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 149 रन बनाए थे। वहीं, 13.1 ओवर में ही RR ने जीत दर्ज कर ली।
मैच में शिमरोन हेटमायर ने शानदार कैच लिया, वहीं यशस्वी जायसवाल ने पारी की ही शुरूआती ओवर में ही 26 रन स्कोर किए।
मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स और उनका मैच पर इम्पैक्ट इस स्टोरी में हम जानेंगे…
1.मलिंगा ने बजाई ईडन गार्डन्स की घंटी
ईडन गार्डन्स में हुए मुकाबले से पहले राजस्थान रॉयल्स के फास्ट बॉलिंग कोच लसिथ मलिंगा ने घंटी बजाई। बेल बजाने के बाद मैच शुरू हुआ।
मलिंगा ने पहली बार ईडन गार्डन्स की घंटी बजाई।
2. शिमरोन हेटमायर का शानदार कैच
मैच में पहली पारी में शिमरोन हेटमायर ने शानदार कैच लिया। कोलकाता की पारी के तीसरे ओवर की दूसरी बॉल में ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर जेसन रॉय ने डीप स्क्वायर लेग पर शॉट खेला। फील्डिंग पर खड़े शिमरोन हेटमायर दौड़ते हुए बॉउंड्री के पास आए और बैलेंस बनाते हुए शानदार कैच लपका।
इम्पैक्ट- विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय को आउट कर पावरप्ले में ही कोलकाता पर दबाव बना दिया।
इस कैच के लिए हेटमायर को कैच ऑफ द मैच मिला।
3.संदीप ने लपका डाइविंग कैच
पांचवें ओवर में बोल्ट गेंदबाजी कर रहे थे। स्ट्राइक पर गुरबाज थे। ओवर की पहली बॉल पर गुरबाज ने मिड ऑफ पर शॉट खेला। बॉल सीधे संदीप के पास गई। संदीप ने बिना समय गवाएं आगे की ओर डाइव लगाते हुए कैच लपक लिया। कैच देख बोल्ट भी हैरान रह गए।
इम्पैक्ट- संदीप ने गुरबाज को आउट करने के साथ ही कोलकाता के ओपनिंग पेयर को पवेलियन भेज दिया। इससे वेंकटेश अय्यर का गेम स्लो हुआ और राजस्थान पूरी तरह मैच में बना रहा।
संदीप ने कैच के साथ गेंदबाजी में एक विकेट भी लिया।
4.यशस्वी ने दो सिक्स लगा कर की पारी की शुरुआत
यशस्वी जायसवाल ने राजस्थान की पारी की शुरुआत दो सिक्स लगा कर की। कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा ने मैच का पहला ओवर किया। राणा के ओवर में जायसवाल ने दो सिक्स लगाए। इसके साथ ही जायसवाल ने तीन चौके भी जड़े और पहले ही ओवर में 26 रन स्कोर कर दिए।
इम्पैक्ट – जायसवाल के 26 रन के ओवर ने टीम को शानदार शुरुआत दी। इस ओवर की बदौलत RR पर रनरेट का प्रेशर शुरुआत में ही खत्म हो गया।
जायसवाल ने 13 में अर्धशतक लगा कर IPL इतिहास की फास्टेस्ट फिफ्टी पूरी की।
5.जीरो पर रन आउट हुए बटलर
राजस्थान के बल्लेबाज जोस बटलर खाता ही नहीं खोल सके। दूसरे ओवर में हर्षित राणा गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की चौथी बॉल पर बटलर ने शॉट खेला जो सीधे रसेल के हाथों में आया। दूसरे छोर पर खड़े यशस्वी ने बटलर के ना बोलने भी दौड़ लगाई। इस चक्कर में बटलर भी दूसरे छोर की तरफ दौड़े और रसेल से बॉलिंग एंड पर डायरेक्ट थ्रो मार कर उन्हें रनआउट कर दिया।
इम्पैक्ट – बटलर के आउट होने से KKR को मैच में वापसी करने की उम्मीद मिली।
बटलर का विकेट सेलिब्रेट करते KKR के खिलाड़ी। बटलर IPL इतिहास में 3 बार जीरो पर आउट हुए है, इसमें से तीनों बार इसी सीजन डक पर लौटे।
अब देखें मैच से जुड़े फोटोज….
ईडन गार्डन्स स्टेडियम KKR फैंस से भरा रहा।
युजवेंद्र चहल को पर्पल कैप मिली। साथ ही चहल IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी बन गए। उन्होंने ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ा।
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडेज मैच देखने पहुंची। जैकलीन कोलकता नाईट राइडर्स को चीयर करते दिखी। जैकलीन ने दोस्तों के साथ पूरा मैच देखा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.