मौके फायदा उठा रहीं भारतीय कंपनियां: रोनाल्डो और कोका-कोला पर विज्ञापन बनाकर तारीफ बटोर रहीं घरेलू कंपनियां; इसमें फेविकोल और अमूल भी शामिल
- Hindi News
- Business
- Cristiano Ronaldo Coca Cola Controversy; Fevicol Tweet Haye Ni Mera Coka Coka Coka Coka Coka
मुंबई7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दुनिया के जाने-माने फुटबॉलर और पुर्तगाल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो के गुस्से से कोका-कोला को भारी नुकसान उठाना पड़ा। घटना के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में कंपनी के शेयर 1.6% गिरे, जिससे उसकी वैल्यू करीब 30 हजार करोड़ रुपए घट गई।
इधर, भारतीय कंपनियां मौके का फायदा उठाकर क्रिएटिव ऐड बनाकर तारीफ बटोर रही हैं। गोंद बनाने वाली कंपनी फेविकोल (Fevicol) और डेयरी कंपनी अमूल सहित अपस्टॉक्स ने एक विज्ञापन जारी किया, जो इन दिनों काफी चर्चा में है।
पहले फेविकोल, अमूल और अपस्टॉक्स के ट्रेंडिंग विज्ञापन को देखते हैं….
यूं तो कंपनी के लगभग सभी ऐड काफी चर्चिंत और क्रिएटिव होते हैं, लेकिन इस बार उसने इंटरनेशनल ब्रांड के नाम का इस्तेमाल मजेदार तरीके से किया। जिसकी तारीफ भी हो रही है। फेविकोल ने अपने ऐड में टैगलाइन दी- ना तो बॉटल हटेगी और ना ही वैल्युएशन घटेगी। साथ ही सोशल मीडिया पोस्ट में कोका-कोला का बिना नाम लिए हाय रे मेरा कोका कोका कोका कोका… लिखा, जो एक पॉप्युलर हिंदी गाने के बोल हैं।
अमूल ने भी बनाया ऐड
कुछ इसी अमूल ने भी इंटरनेशनल ब्रांड को लेकर मीम्स शेयर किया है। अपने सोशल मीडिया पोस्ट में अमूल ने पहले कोट लिखा- अमूल ब्रांड को कभी साइड नहीं किया गया है। दूसरे टैगलाइन में Not bottling one’s feelings!’ लिखा है।
दोनों बड़ी कंपनियों के अलावा भी कई कंपनियां मौके का फायदा उठा रही हैं। इसमें अपस्टॉक्स का नाम शामिल हैं..
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोनाल्डो ने हटा दी थी कोल्ड ड्रिंक की दो बोतल
दरअसल, 15 जून को रोनाल्डो ने अपने टेबल से कोका-कोला की कोल्ड ड्रिंक की दो बोतलें हटा दी थीं और पानी पीने की सलाह दी। वे हंगरी के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे थे। इस घटना के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में कोका-कोला के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। जिससे उसकी मार्केट वैल्यू भी घट गई।
फ्रांस के स्टार खिलाड़ी ने भी हटाई थी बीयर की बोतल
इसके एक दिन बाद फ्रांस के स्टार खिलाड़ी पॉल पोग्बा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सामने रखी हेनिकेन की नॉल अल्कोहलिक बियर को हटाकर नीचे रख दिया था। हालांकि, हेनिकेन के शेयर 1.7% चढ़ गए थे। दोनों घटनाओं के बाद हेनिकेन और कोका-कोला ने कहा कि यह लोगों की निजी पसंद का मामला है और वे इसका सम्मान करती हैं।
36 साल के रोनाल्डो अपनी अनुशासित डाइट के लिए जाने जाते हैं। वह फिट रहने के लिए किसी भी तरह के कोल्ड ड्रिंक और एयरेटेड ड्रिंक से दूर रहते हैं। इनके फिटनेस डाइट के मुरीद विराट कोहली से लेकर दुनिया के जाने माने एथलीट भी हैं।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.