मोटो G42 वाटरप्रूफ फोन लॉन्च: इसके दमदार प्रोसेस से बिना किसी लैक के शानदार गेमिंग एक्सपीरिएंस मिलेगा, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से जल्दी चार्ज हो जाएगा
- Hindi News
- Tech auto
- Moto G42 With Triple Rear Cameras, 20:9 AMOLED Display Launched In India: Price, Specifications
नई दिल्लीएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
मोटो G42 को आज भारत में लॉन्च हो गया है। नया स्मार्टफोन बजट सेगमेंट में मोटोरोला का लेटेस्ट मॉडल है। यह मोटो G41 का सक्सेसर भी है। फोन में IP52-रेटेड वाटर-रेपेलेंट रेटिंग दी गई है, यह फोन को पानी से डैमेज होने से बचाता है। मोटो G42 में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो अमोलेड डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरों के साथ आता है। स्मार्टफोन भी एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC पर चलता है और इसमें 20W फास्ट चार्जिंग शामिल है। मोटो G42 का मुकाबला रेडमी नोट 11, रियलमी 9i और पोको M4 प्रो से होगा।
मोटो G42 की कीमत
भारत में मोटो G42 की कीमत 4GB रैम+64GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 13,999 रुपए है। फोन में अटलांटिक ग्रीन और मैटेलिक रोज कलर ऑप्शन मिलता है। इस फोन की बिक्री 11 जुलाई से फ्लिपकार्ट के अलावा देश के चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी।
मोटो G42 पर लॉन्च ऑफर पर 1,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। जो SBI कार्ड से पेमेंट करने पर मिलेगा।
मोटो G42 स्पेसिफिकेशंस
- डुअल-सिम (नैनो) मोटो G42 एंड्रॉयड 12 चलता है और इसमें 6.4 इंच का फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ है।
- फोन स्नैपड्रैगन 680 SoC पर चलता है, साथ में एड्रेनो 610 GPU और 4GB LPDDR4x रैम है।
- यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें f/1.8 लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और डेप्थ शूटर के साथ-साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर भी है।
- सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, मोटो G42 फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर के साथ आता है, जिसमें f / 2.2 लेंस है।
- मोटो G42 में डुअल स्टीरियो स्पीकर हैं और इसमें डॉल्बी ऑटमोस के लिए सपोर्ट शामिल है।
- मोटो G42 में 64GB का ऑनबोर्ड uMCP स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 1TB तक तक बढ़ा सकते हैं।
- मोटो G42 पर कनेक्टिविटी ऑप्शन में 4G LTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, FM रेडियो, GPS/ A-GPS, NFC, USB टाइप-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। बोर्ड पर सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। फोन एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ भी आता है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.