मोटो E32s लो बजट स्मार्टफोन लॉन्च: इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी, कीमत 8999 रुपए से शुरू
नई दिल्ली4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मोटो E32s स्मार्टफोन को आज इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है। नया मोटोरोला फोन इससे पहले आए मोटो E32 का का अपडेटेड वर्जन है। यह 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स के साथ आता है। मोटो E32s में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G37 प्रोसेसर दिया गया है। यह एंड्रॉयड 12 पर चलता है। कंपनी ने यूजर्स को दो साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है। फोन में IP52-सर्टिफाइड वॉटर रेपेलेंट डिजाइन भी दिया गया है। मोटो E32s का मुकाबला बजट कैटेगरी में रेडमी 10A, रियलमी C31 और रेडमी 10 जैसे स्मार्टफोन्स से होगा।
मोटो E32s की कीमत
इंडिया में मोटो E32s की कीमत इसके बेस वैरिएंट 3GB RAM + 32GB स्टोरेज मॉडल के लिए 8,999 रुपए से शुरू होती है। यह इंट्रोडक्टरी प्राइस हैं। इंट्रोडक्टरी प्राइस कब तक वैलिड रहेगी इस बारे में कंपनी ने जानकारी नहीं दी है। फोन 4GB + 64GB मॉडल में भी आता है जिसकी कीमत 9,999 रुपए है। मोटो E32s को मिस्टी सिल्वर और स्लेट ग्रे कलर्स ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसे 6 जून की दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट, जियो मार्ट, जियो मार्ट डिजिटल और रिलायंस डिजिटल से खरीद सकेंगे।
मोटो E32s के स्पेसिफिकेशंस
- डुअल-सिम (नैनो) स्लॉट के साथ आने वाला मोटो E32s स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर चलता है। इसमें 6.5 इंच का HD+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90Hz है।
- फोन में मीडियाटेक का हीलियो G37 प्रोसेसर दिया गया है साथ में 4GB तक LPDDR4X रैम है। मोटो E32s में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।
- इसमें f/2.2 लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए मोटो E32s में f/2.0 लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। रियर और फ्रंट दोनों कैमरा में पोर्ट्रेट, पैनोरमा, प्रो और नाइट विजन मोड दिए गए हैं। रियर कैमरे में एलईडी फ्लैश भी है। यह 30fps पर फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।
- मोटो E32s स्मार्टफोन 64GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट के जरिए स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
- यह फोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है। बॉक्स में 10W का चार्जर दिया गया है। फोन का वजन 185 ग्राम है।
- कनेक्टिविटी ऑप्शंस में मोटो E32s में 4G LTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, USB टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी इस फोन में मिलता है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.