- Hindi News
- Sports
- Maradona 1986 World Cup Football Auction; Diego Maradona Hand Of God & Jersey Price Detail | FIFA WC Qatar 2022
2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फुटबॉल जगत का सबसे चर्चित गोल…जो हैंड ऑफ गॉड के नाम से जाने वाले मैराडोना के इस गोल की कीमत आज अरबों रुपए पहुंच गई है।
उस मुकाबले में खेली फुटबॉल (24 लाख डॉल) 20 करोड़ रुपए में बिकी है। बुधवार को अर्जेंटीना-इंग्लैंड के बीच खेले गए 1986 वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उपयोग हुई फुटबॉल को नीलाम किया गया।
एडीडास की सफेद रंग की उस फुटबॉल का नाम ‘एजटेका’ है। यह ट्युनीशिया के रेफरी अली बिन नासेर के पास थी। ये वही रेफरी हैं, जो उस मुकाबले में हैंड बॉल देने से चूक गए थे। इस बॉल को ग्रेट ब्रिटेन के ग्रहम बड आक्शन में नीलाम किया गया था।
बिन ने नीलामी से पहले कहा था- ‘दुनिया के साथ इस गेंद को साझा करने का यह सही समय है। उन्होंने उम्मीद जताई थी कि इसका खरीदार इसे सार्वजनिक प्रदर्शनी के लिए रखेगा।’
करीब 6 माह पहले मैराडोना की जर्सी (9.3) 75 करोड़ में नीलाम हुई थी।
सबसे पहले देखिए, वह फुटबॉल जो 19 करोड़ की बिकी
क्यों खास है हैंड ऑफ गॉड
एक अनोखा गोल…जो हैंड बॉल पर हुआ। यह फुटबॉल इतिहास का इकलौता गोल था, जो हैंड होने के बाद भी दिया गया। क्योंकि, रेफरी ने बॉल को हाथ से लगते हुए नहीं देखा था। और उस टाइम पर कोई तकनीक भी नहीं इस्तेमाल की जाती थी, जिससे फैसले को बदला जा सके।
मैच के बाद माराडोना ने कहा था, ‘मैंने यह गोल कुछ अपने सिर से और कुछ हैंड ऑफ गॉड से किया था।’
कैसे हुआ था हैंड ऑफ गॉड
22 जून को इंग्लैंड-अर्जेंटीना के बीच 1986 वर्ल्ड कप का क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जा रहा था। माराडोना ने उछलकर गेंद को गोल पोस्ट में डालने की कोशिश की। वे गेंद को अपने सिर से मारना चाहते थे, लेकिन बॉल उनके सिर की बजाए हाथ से लगी और गोलकीपर पीटर शिल्टन को छकाते हुए नेट से जा लगी।
इसे रेफरी हैंडबॉल को मिस कर गए और इसे गोल करार दिया। इस तरह अर्जेंटीना को मैच में 1-0 की बढ़त मिल गई। अर्जेंटीना ने मैच 2-1 से जीता और सेमीफाइनल में जगह बनाई।
दिल का दौरा पड़ने से हुई थी मैराडोना की मौत
2 साल पहले मैराडोना की डिएगो मैराडोना की 60 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। वे सदी के महान फुटबॉलर्स में से एक थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.