मैदान पर पानी पिलाते दिखे कोहली: सूर्या ने टपकाया शाई होप का कैच, केनिंगटन मैदान पहुंची वर्ल्ड कप की ट्रॉफी; टॉप मोमेंट्स
बारबाडोस5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला लो-स्कोरिंग रहा, जिसे कैरेबियाई टीम ने 6 विकेट से अपने नाम कर दिया। इस जीत से कैरेबियंस ने पिछले मुकाबले की हार का करारा जवाब दिया है।
बारबाडोस के केनिंगटन ओवल मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में कई रोमांचक लम्हे देखने को मिले, जिन्हें देख फैंस उत्साहित हो गए। कुछ मोमेंट्स ऐसे भी थे, जिन्हें देख भारतीय फैंस निराश भी हुए।
ऐसे ही कुछ मोमेंट्स को इस स्टोरी के जरिए पढ़िए…
हम मैच के ऐसे ही कुछ मोमेंट्स के बारे में हम जानेंगे…शुरुआत इस तस्वीर से
इस फोटो में भारत की मेजबानी में होने जा रहे वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी की है। जो शनिवार को बारबाडोस के केनिंगटन ओवल मैदान पहुंची। जहां भारत-वेस्टइंडीज दूसरा वनडे खेला जा रहा था। वर्ल्ड कप की ट्रॉफी इन दिनों वर्ल्ड टूर पर है।
1. मैदान में पानी पिलाते दिखे कोहली
भारतीय पारी के 37वें ओवर के बाद ड्रिंक्स ब्रेक हुआ। इस दौरान शार्दूल ठाकुर और कुलदीप यादव बल्लेबाजी कर रहे थे। ड्रिंक्स ब्रेक में कोहली लेग स्पिनर चहल के साथ पानी लेकर मैदान में आए। उन्होंने शार्दूल और कुलदीप को पानी पिलाया और आगे की रणनीति बताई।
कोहली और कप्तान रोहित शर्मा दूसरे वनडे में नहीं खेले। उनकी जगह हार्दिक पंड्या ने टीम की कमान संभाली।
कोहली लेग स्पिनर चहल के साथ बॉटल लेकर ठाकुर-यादव को पानी पिलाने पहुंचे।
2. किशन को मिला जीवनदान, मोती ने कैच छोड़ा
भारतीय पारी के 13वें ओवर में वेस्टइंडीज के गुडाकेश मोती गेंदबाजी कर रहे है। मोती ने इस ओवर की चौथी बॉल लोअर फुल टॉस फेंकी। इस पर ईशान किशन ने बॉलर की दिशा में शॉट खेला, लेकिन मोती फॉलो थ्रो में कैच नहीं कर सके। उन्होंने अपने बायां हाथ आगे निकाला। बॉल मोती के हाथ में आई और छिटक गई।
ईशान किशन ने 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने छठा अर्धशतक जमाया।
3.एथनाज ने पकड़े 2 डायविंग कैच
वेस्टइंडीज के युवा बल्लेबाज एलीक एथनाज ने शानदार फील्डिंग की। एथनाज ने 2 शानदार कैच पकड़े। इन कैचों पर ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव आउट हुए।
18वें ओवर में रोमारियो शेफर्ड की ऑफ साइड की लेंथ बॉल पर ईशान किशन ने कट किया। बैकवर्ड पॉइंट पर फिल्डिंग कर रहे एथनाज दौड़ते हुए आए और साइड में डाइव लगाते हुए दोनों हाथों से कैच लपका।
33वें ओवर में फिर एथनाज ने कमाल दिखाया। गुडाकेश मोती के ओवर की पहली ही बॉल पर सूर्यकुमार यादव ने बैकवर्ड पॉइंट पर हवा में शॉट खेला। पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे एथनाज ने ऊंची छलांग लगाई और बिना कोई गलती के कैच लपका।
ईशान किशन 55 रन बना कर पवेलियन लौटे।
सुर्यकुमार अपनी को 24 रन का योगदान ही दे सके।
4. जडेजा गुस्से से बल्ला झटकते दिखे
भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा आउट होने के बाद खुद से निराश दिखे। वे बल्ला झटकते हुए नजर आए। 32वें ओवर में रोमरिओ शेफर्ड की बाउंसर बॉल पर जडेजा ने पुल शॉट खेला और बॉल बल्ले के किनारे से लग कर डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर चली गई। फील्डिंग कर रहे यानिक कारिया ने कैच पकड़ लिया। इस तरह जडेजा की सूर्यकुमार के साथ 33 रन की अच्छी पार्टनरशिप टूट गई और जडेजा फ्रस्टेट हो गए।
जडेजा आउट होने के बाद निराश दिखे और बल्ला झटकते नजर आए।
5. सूर्या ने टपकाया होप का कैच वेस्टइंडीज की पारी के 14वें ओवर में कुलदीप यादव गेंदबाजी कर रहे थे। इस ओवर की दूसरी बॉल पर शाई होप ने फ्लिक किया। स्टंप्स के ठीक पास हेलमेट पहने सूर्यकुमार यादव के हाथ में बॉल आई, लेकिन छूटकर जमीन पर गिर गई। सूर्या इसे ठीक से पकड़ नहीं सके।
6. कुलदीप यादव से भी कार्टी का कैच छूटा
मैच के आखिरी समय में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे। 25वें ओवर की आखिरी बॉल पर हार्दिक पंड्या ने केसी कार्टी ऑफ साइड पर बॉल फेंकी। कार्टी ने मिड ऑफ़ पर शॉट खेला। फील्डिंग कर रहे कुलदीप यादव आगे आए और समय से पहले ही डाइव लगा दी। इस कारण उनकी टाइमिंग बिगड़ गई और कुलदीप ने कैच ड्राप कर दिया।
जब कुलदीप ने कार्टी का कैच छोड़ा, तब वेस्टइंडीज को जीत के लिए महज 9 रन चाहिए थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.