मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के फाइनल में हारी सिंधु: तुनजुंग ने सिंधु के खिलाफ पहली जीत के साथ जीता पहला वर्ल्ड टूर खिताब
- Hindi News
- Sports
- PV Sindhu Vs Gregoria Tunjung; Madrid Spain Masters Badminton 2023 Final Update
स्पेन6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सिंधु इस साल पहली बार किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है।
दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु को मैड्रिड स्पेन मास्टर्स सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग से हार गईं। वर्ल्ड नंबर-12 तुनजुंग ने उन्हें फाइनल में वापसी का मौका नहीं दिया और दोनों गेंमों को आसानी से 8-21, 8-21 से जीत लिया। तुनजुंग का सिंधु के खिलाफ यह पहली जीत है।
इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग ने सिंधु को 8-21, 8-21 से हराकर पहला वर्ल्ड टूर खिताब जीता।
फाइनल से पहले इंडोनेशियाई खिलाड़ी से सिंधु का 7 बार सामना हुआ था। जिसमें सिंधु ने सभी मैच जीते थे। तुनजुंग का यह पहला वर्ल्ड टूर खिताब है।
सेमीफाइनल में तुनजुंग ने मारिन और सिंधु ने मिन को हराया
12वें नंबर की तुनजुंग ने इससे पहले सेमीफाइनल में टॉप सीड और पूर्व ओलिंपिक चैंपियन कैरोलिना मारिन को हराया था। वहीं सिंधु ने सेमीफाइनल में सिंगापुर की येओ जिया मिन को 24-22, 22-20 से हराया था। इस मैच से पहले सिंधु का पलड़ा भारी माना जा रहा था। इस मुकाबले से पहले सिंधु और येओ जिया मिन 3 बार एक-दूसरे का सामना किया था, जिसमें सिंधु ने तीनों बार बाजी मारी थी। दोनों खिलाड़ियों की आखिरी मुलाकात बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में हुई थी जिसमें सिंधु ने 21-19, 21-17 से जीत दर्ज की थी। अब दोनों खिलाड़ियों का रिकॉर्ड 4-0 का हो गया है।
इस साल पहली बार फाइनल में पहुंची
सिंधु के लिए इस साल किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने का यह पहला मौका है। दूसरी वरीयता प्राप्त सिंधु लंबे समय तक चोट के कारण बाहर रहने के बाद वापसी करते हुए लय हासिल करने के लिए जूझ रही थी और इस साल के पिछले कुछ टूर्नामेंटों में दूसरे राउंड की बाधा को भी पार नहीं कर पा रही थी।
इससे पहले सिंधु इस साल लगातार तीसरे टूर्नामेंट के पहले दौर से बाहर हुई थी। वह इस साल जनवरी में खेले गए इंग्लैंड ओपन, मलेशिया ओपन और इंडिया ओपन के पहले दौर से बाहर हो गई थीं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.