स्पोर्ट्स डेस्क6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। मैच में सिर्फ 12.5 ओवर का खेल मुमकिन हो पाया जिसमें भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट खोकर 89 रन बनाए।
यह भारतीय टीम के वनडे इतिहास का 42वां रद्द वनडे मुकाबला है। भारत का हर 25वां वनडे रद्द हो जाता है। इस मामले में टीम इंडिया पहले से ही वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए हुए हैं। बारिश रद्द मैचों के पीछे सबसे अहम फैक्टर है। हालांकि, कुछ मैच बिना बारिश के भी रद्द हुए हैं। इसके बारे में आगे जानेंगे। इसके अलावा इस स्टोरी में देखेंगे कि किस टीम के खिलाफ भारत के कितने मुकाबले रद्द हुए हैं। साथ ही यह भी जानेंगे कि रद्द होने की स्थिति में मैच के परफॉर्मेंस को रिकॉर्ड में काउंट किया जाता है या नहीं।
सबसे पहले जान लेते हैं कि बेचारे दर्शकों के साथ क्या होता है
अगर कोई मुकाबला बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हो जाता है तो दर्शकों को पूरा रिफंड मिलता है। शर्त यही होती है कि उसने टिकट मेजबान बोर्ड द्वारा वेरिफाइड किसी ऑनलाइन या ऑफलाइन वेंडर से खरीदी हो। अगर मैच में एक भी गेंद का खेल हो जाता है तो आमतौर पर दर्शकों को कोई पैसा नहीं मिलता है। हालांकि, कुछ क्रिकेट बोर्ड इस स्थिति में भी पैसे वापस कर देते हैं।
सबसे ज्यादा भारत-श्रीलंका वनडे रद्द हुए हैं
वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के सबसे ज्यादा मुकाबले श्रीलंका के खिलाफ रद्द हुए हैं। भारत ने अब तक श्रीलंका के खिलाफ 162 वनडे मैच खेले हैं। इनमें से 11 मैच बेनतीजा रहे। इनमें 2002 चैंपियंस ट्रॉफी के दो फाइनल मैच भी शामिल हैं। फाइनल के पहले दिन श्रीलंका की पारी के दौरान बारिश शुरू हो गई। इसके बाद खेल नहीं हुआ और मैच को रिजर्व डे में ले जाया गया। उस समय के नियम के मुताबिक रिजर्व डे में नए सिरे से मैच खेला गया। इस बार भी श्रीलंका की पारी के बाद खेल मुमकिन नहीं हुआ और मुकाबला रद्द कर दिया गया।
भारत के 41 वनडे अब तक रद्द हो चुके हैं
टीम इंडिया के अब तक 41 वनडे मैच रद्द हो चुके हैं। सबसे ज्यादा 11 श्रीलंका के खिलाफ हुए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के 143 में से 10 मैच रद्द हुए। ऐसा नहीं है कि इनमें से सभी मैच बारिश के कारण रद्द हुए हों। पाकिस्तान के खिलाफ 1989 में खेला गया वनडे मैच दर्शकों के खराब व्यवहार के कारण रद्द हुआ था। तब पाकिस्तानी दर्शकों ने अपनी टीम के तीन विकेट जल्दी गिर जाने के कारण पत्थरबाजी शुरू कर दी थी।
इसी तरह भारत और श्रीलंका के बीच 2009 में दिल्ली में खेला गया वनडे मैच खराब पिच के कारण रद्द कर दिया गया था। उस मुकाबले में 23.3 ओवर का खेल हुआ था। पिच से असमान उछाल मिल रही थी जिससे बल्लेबाजों के चोटिल हो जाने का खतरा था। आगे देखिए टीम इंडिया के किस टीम के खिलाफ कितने मुकाबले रद्द हुए। इसके बाद देखेंगे कि बारिश के कारण मैच रद्द करने को लेकर ICC के नियम क्या कहते हैं।
कितने ओवर का खेल हो जाए तो मैच रद्द नहीं होता
ICC के मौजूदा नियमों के मुताबिक अगर किसी वनडे मैच की दोनों पारियों में कम से कम 20-20 ओवर का खेल हो जाए तो मुकाबला रद्द नहीं होता है। फिर डकवर्थ लुईस नियम के तहत फैसला होता है। अगर शुरुआत से ही पता चल जाए कि मुकाबला 20-20 ओवर का ही होगा तो फिर डकवर्थ-लुईस का रोल नहीं होता है। इसके अलावा अन्य स्थितियों में इसे लागू किया जाता है। अगर 20-20 ओवर का खेल भी मुमकिन नहीं होता है तो मैच रद्द कर दिया जाता है।
अब समझते हैं कि मैच का परफॉर्मेंस काउंट होता है या नहीं
अगर मैच में एक भी गेंद डाली गई है तो उसपर हुआ खेल रिकॉर्ड बुक में शामिल किया जाता है। इसका मतलब हुआ कि इस मैच में सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, शिखर धवन के रन उनके करियर रिकॉर्ड में शामिल हुए। साथ ही मैट हैनरी का विकेट भी उनके खाते में जुड़ेगा। इसी तरह मैच की संख्या भी टीम के खाते में काउंट होती है।
रद्द मैचों के भी टॉप बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे क्रिकेट में दुनिया में सबसे ज्यादा रन हैं। संयोग देखिए कि रद्द मैचों में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी सचिन ही हैं। सचिन ने 24 ऐसे वनडे खेले जिनका कोई नतीजा नहीं निकला। इनमें मास्टर-ब्लास्टर ने 47.09 की औसत से 518 रन बनाए। इनमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। रद्द या बेनतीजा वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली ने लिए हैं। उन्होंने 12 मैचों में 13 विकेट अपने नाम किए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.