19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बुधवार को सेंचुरियन में सनराइजर्स ईस्टर्न केप और MI केप टाउन के बीच SA20 लीग गेम के दौरान पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास मैदान पर गिर गई। जैनब बॉउंड्री लाइन के बहार खड़े हो कर मैच की कमेंट्री कर रही थी।
13वें ओवर में, सनराइजर्स ईस्टर्न केप के मार्को जानसन ने सैम करन की गेंद पर मिड-विकेट की ओर शानदार शॉट लगाया, फील्डर चौका रोकने आया और बॉल रोकने ने लिए उसने स्लाइड किया और जैनब से भिड़ गया। जैनब बॉउंड्री लाइन पर ही गिर गई।
जैनब की प्रतिक्रिया
ट्विटर पर सुपर स्पोर्ट टीवी ने घटना का वीडियो पोस्ट किया। इसपर जैनब बोली, मैं बच गई, लेकिन अब मुझे पता चल गया कि यह कैसा लगता है! मरहम के लिए बर्फ निकालो।
सनराइजर्स ईस्टर्न केप मैच जीता
मैच की बात करें तो MI केप टाउन के खिलाफ सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 विकेट से जीत हासिल की। सनराइजर्स 100 रन बनाने से पहले ही पांच विकेट गंवा चुकी थी। लेकिन मार्को जानसन की सिर्फ 27 गेंदों में 66 रन की पारी ने मैच पलट दिया।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेनसन ने अपनी पारी में सात छक्के और तीन चौके लगाए। उनका स्ट्राइक-रेट 244.44 था।
साउथ अफ्रीका लीग मिनी IPL
साउथ अफ्रीका लीग में 6 टीमों के बीच 33 मुकाबले खेले जाएंगे। इस लीग को मिनी आईपीएल भी कह सकते है। टूर्नामेंट की सभी टीमों का मालिकाना हक मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद समेत 6 आईपीएल फ्रैंचाइजी के पास है। आईपीएल की इनामी राशि 46.5 करोड़ रु. के मुकाबले लीग की 33 करोड़ है। फ्रैंचाइजी ने टीमों की एक जैसी पहचान के लिए ग्लोबल कोच नियुक्त किए हैं। टीमों के लोगो, जर्सी भी आईपीएल जैसे हैं।
खिलाड़ी वही, जो आईपीएल में भी खेलते हैं
दर्जनों ऐसे विदेशी खिलाड़ी ऐसे खेल रहे हैं, जो आईपीएल की टीमों में खेलते हैं। जैसे ड्वेन प्रिटोरियस, क्लासेन, होल्डर, टॉप्ले, प्लेसिस, तीक्ष्णा, ब्रुक, फेरेरा, रबाडा, लिविंगस्टन, सैम करन, ओडियन स्मिथ, ब्रेविस, बटलर, मैकॉय, नॉर्किया, रूसो, साल्ट, जोश लिटिल, आदिल रशीद, विल जैक्स, मार्क्रम, यंसेन, स्टब्स।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.