मैक्सवेल का एक हाथ से कैच: हेजलवुड ने टेस्ट मैच स्टाइल में शुभमन गिल को लौटाया पवेलियन, मैक्सवेल ने लगाई शानदार डाइव
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Hazlewood Returns Shubman Gill To The Pavilion In Test Match Style, Maxwell Takes A Great Dive
मुंबई2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गुरुवार को गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। ऋद्धिमान साहा ने टीम को शानदार शुरुआत दी और गुजरात ने पहले 2 ओवर में ही 20 रन जोड़ दिए। इसके बाद करो या मरो का मुकाबला खेल रही बैंगलोर के लिए तीसरे ओवर में जोश हेजलवुड गेंदबाजी करने आए।
जोश हेजलवुड के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर साहा का कैच छूटा पर अगली ही गेंद पर मैक्सवेल ने शुभमन गिल का जबरदस्त कैच पकड़कर गुजरात की पारी पर लगाम कस दी।
एक हाथ से पकड़ा मैक्सवेल ने स्टनिंग कैच
हेजलवुड के ओवर की तीसरी गेंद टेस्ट मैच स्टाइल में लेंथ पर डाली गई आउटस्विंगर थी जिसे शुभमन गिल समझ नहीं पाए। गिल ने बिना पैर हिलाए डिफेंसिव शॉट खेला। गेंद शुभमन गिल के बल्ले का मोटा बाहरी किनारा लेते हुए थर्ड मैन की तरफ जा ही रही थी कि बीच में ग्लेन मैक्सवेलन आ गए। वाइड स्लिप में खड़े मैक्सवेल ने फुल लेंथ डाइव लगाते हुए एक हाथ से स्टनिंग कैच पकड़ा। अगर मैक्सवेल वाइड स्लिप से थोड़े दूर भी होते तो ये कैच मुश्किल हो जाता।
इस कैच के पकड़ने के बाद गेंदबाजी मे भी मैक्सवेल ने अपने पहले ही ओवर में मैथ्यू वेड को आउट कर आरसीबी को दूसरी सफलता दिला दी।
खेल के हर डिपार्टमेंट में अपना बेस्ट देते हैं मैक्सवेल
IPL में 153 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं मैक्सवेल
2021 में आरसीबी टीम में शामिल होने का बाद से ग्लेन मैक्सवेल हर डिपार्टमेंट में अपना बेस्ट दे रहे हैं। आरसीबी के लिए मैक्सवेल 26 मैचों में 741 रन बना चुके हैं और 9 विकेट ले चुके हैं। उनकी गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डरों में भी होती है। गिल के कैच से पहले मैक्सवेल ने बिग बैश लीग में भी ब्रिस्बेन हीट के सैम हेजलेट को आउट करने के लिए एक हाथ से शानदार कैच लपका था जो काफी चर्चा में रहा था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.