मैं इंडस्ट्री वाला, मुझे बजट कैसा लगा: आनंद महिंद्रा बोले- छोटा और प्रभावशाली बजट, उदय कोटक ने कहा- आत्मनिर्भर भारत बनाने की तरफ सरकार
नई दिल्लीएक दिन पहले
सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने सरकार के बजट 2022 को पास कर दिया है। उनका कहना है कि इस बार का बजट छोटा और प्रभावशाली रहा। वहीं, फोनपे के CEO समीर निगम ने क्रिप्टो पर लगाए जाने वाले टैक्स को साहसिक कदम बताया है। बजट 2022 पर देशभर के बिजनेसमैन का रिएक्शन क्या है, चलिए जानते हैं।
चलिए सबसे पहले आपको बताते हैं सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले आनंद महिंद्रा ने क्या कहा…
आनंद महिंद्रा ने पिछले साल भी सरकार के बजट की तारीफ की थी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि अभूतपूर्व आर्थिक तनाव के समय में सरकार की जिम्मेदारी अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए पर्याप्त रूप से खर्च करने की थी। वर्ना भारी मानवीय पीड़ा का सामना करना पड़ता। इसलिए मुझे इस बजट से एक उम्मीद है कि हमें लक्षित राजकोषीय घाटे के संबंध में इस समय बेहद उदार होना चाहिए जिसकी ओर प्रयास किया भी गया है।
हर्ष गोयनका ने फाइनेंस एक्सपर्ट को घेरा
सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले RPG ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने मजेदार ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- कल तक जहां इकोनॉमिस्ट और फाइनेंस एक्सपर्ट की संख्या एक हजार थी, वो आज बढ़कर 1 करोड़ हो गई है। ये कल घटकर 10 हजार हो जाएगी। उसके एक दिन बाद वापस एक हजार हो जाएगी। हालांकि बजट को लेकर कोई रिएक्शन नहीं दिया।
- आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC लिमिटेड के MD और CEO ए बालासुब्रमण्यम ने कहा कि शहर के बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर और डिजिटल अर्थव्यवस्था पर ध्यान देते हुए 2022 से आगे का बजट है। पब्लिक सेक्टर के इंफ्रास्ट्रक्चर की ग्रोथ पर साफ तौर से ध्यान दिया गया है।
- फेडरेशन ऑफ कर्नाटक चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FKCCI) के डायरेक्टर रमेश शिवन्ना ने कहा कि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर्स में निवेश के लिए एक बहुत अच्छा इंसेंटिव दिया गया है। सेल निर्माण और ऊर्जा भंडारण को भी ध्यान में रखा गया है। देश का बजट हरित ऊर्जा और कार्बन मुक्त की तरफ जा रहा है।
क्रिप्टो और शेयर बाजर से जुड़े बिजनेसमैन की बजट 2022 पर राय
- क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म वजीरएक्स के CEO निश्चल शेट्टी ने कहा कि बजट 2022 में सरकार ने क्रिप्टो इंडस्ट्री में टैक्स को लेकर स्पष्टता सरकार का सकारात्मक कदम है। इससे लोगों के मन में क्रिप्टो में ट्रेडिंग का डर भी खत्म होगा। इससे ये भी साफ होता है कि सरकार इस सेक्टर में नियमों को लाने की तरफ आगे बढ़ रही है।
- ट्रू बीकन और जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ ने कहा कि “कभी-कभी बोरिंग अच्छा होता है- एक बाजार से, निवेशक/ व्यापारी के दृष्टिकोण से कुछ भी नहीं बदला है। इसलिए यह शेयर बाजारों के लिए बड़े पैमाने पर एक नॉन-इवेंट के तौर पर सामने आएगा। यह एक सकारात्मक कदम है।
- इनोवाना ग्रुप के चेयरमैन और एमडी चंदन गर्ग ने कहा कि ECLGS योजना का विस्तार MSMEs के लिए एक शानदार स्टेप है। 5 लाख करोड़ का क्रेडिट और वित्तीय समर्थन इस क्षेत्र को एक बड़ा बढ़ावा देगा। इससे नए व्यवसायों को सामने आने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकेगा। यह घोषणा निश्चित रूप से कम समय में 10 लाख से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करेगी।
- वुडनस्ट्रीट के को-फाउंडर वीरेंद्र राणावत ने कहा कि केंद्रीय बजट 2022-23 के साथ बहुत सारी उम्मीदें पूरी हुई हैं। स्वास्थ्य देखभाल और बुनियादी ढांचा बजट 2022 का मुख्य आकर्षण था। रोडवेज और लॉजिस्टिक्स नेटवर्क के विस्तार के लिए भारी निवेश आवंटित किया गया है। ECLGS क्रेडिट स्कीम गारंटी कवर को 50,000 करोड़ रुपए तक बढ़ा दिया गया है, जो तनावग्रस्त MSMEs को संपार्श्विक-मुक्त ऋण प्रदान करेगा।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.