मेसी वर्ल्ड कप ट्रॉफी को सीने से चिपकाकर सोए: लियोनल की फोटो वायरल; अर्जेंटीना में स्वागत के लिए 40 लाख लोग जुटे… PHOTOS
- Hindi News
- Sports
- Lionel’s Photo Goes Viral; Millions Of People Gathered To Welcome In Argentina… PHOTOS
अर्जेंटीना19 मिनट पहले
मेसी ने यह फोटो खुद मंगलवार को पोस्ट की। लिखा- ‘गुड मॉर्निंग’
फीफा वर्ल्ड कप विजेता बनने के बाद अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी की ट्रॉफी के साथ कई तस्वीरें वायरल हुईं। अब उनकी वर्ल्ड कप ट्रॉफी को सीने से चिपकाकर बिस्तर पर सोने की फोटोज सामने आई हैं। उन्होंने खुद इन्हें पोस्ट किया। लिखा- ”गुड मॉर्निंग”। उधर, मेसी की टीम अर्जेंटीना की राजधानी में भव्य स्वागत हुआ। अर्जेंटीना की सरकारी एजेंसी टेलेम के मुताबिक, ब्यूनस आयर्स के स्मारक स्थल पर 40 लाख लोग मौजूद थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा कहा जा रहा है कि मेसी ट्रॉफी को सीने से चिपाकर रखे रहे। उन्होंने बेड पर ही ट्रॉफी के साथ पोज भी दिए। इससे पहले जीत के बाद उनकी ट्रॉफी को चूमने की फोटो वायरल हुई थीं। अर्जेंटीना ने 18 दिसंबर को फीफा वर्ल्ड के फाइनल में फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में हराकर खिताब पर कब्जा किया था।
पहले देखते हैं मेसी की ट्रॉफी के साथ दो फोटो
लोगों ने कहा- चैन की नींद
सोशल मीडिया लोगों ने मेसी की इन फोटोज पर मजेदार कमेंट्स किए। किसी ने इसे चैन की नींद करार दिया तो कोई बोला- गुड स्लीप किंग ऑफ फुटबॉल। दरअसल मेसी का वर्ल्ड कप जीतने का सपना 16 साल बाद पूरा हुआ है। मेसी का यह पांचवां वर्ल्ड कप था। उन्होंने पहली बार 2006 में वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना टीम के हिस्सा थे। पर अर्जेंटीना वर्ल्ड कप जीतने में सफल नहीं हो पाई थी। अर्जेंटीना ने तीसरी बार वर्ल्ड कप जीता है। इससे पहले 1978 और 1986 में जीता था।
अर्जेंटीना में मेसी का भव्य स्वागत, छुटी घोषित कर दी थी
फीफा कप की विश्व विजेता टीम स्थानीय समय अनुसार मंगलवार रात करीब 3 बजे लौटी, तब अर्जेंटीना जाग रहा था। मेसी के हाथों में ट्रॉफी देखकर करोड़ों आंखों को ऐसा ही सुकून मिला, जैसा साक्षात भगवान को देखकर मिलता है। अर्जेंटीना में मंगलवार को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया, लेकिन रविवार से ही पूरा देश छुट्टी पर है। उन्होंने 11 किमी लंबा रोड शो किया गया।
अर्जेंटीना की टीम का ब्यूनस आयर्स में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान 11 किमी लंबा शो किया।
मेसी की टीम का स्वागत करने के लिए ब्यूनस आयर्स के स्मारक स्थल पर 40 लाख मौजूद थे।
रोड शो के लिए सभी खिलाड़ी बस पर सवार थे। रोड शो में करीब 4 घंटे लग गए।
मेसी ने वर्ल्ड कप में अब तक किए हैं 16 गोल्ड
मेसी को दूसरी बार वर्ल्ड कप गोल्डन बॉल का अवॉर्ड मिला। हालांकि, गोल्डन बूट फ्रांस के काइलियन एमबाप्पे को मिला। जिन्होंने टूनार्मेंट में 8 गोल किए। वहीं मेसी ने इस वर्ल्ड कप में 7 गोल किए थे। फाइनल में मेसी ने 2 गोल किए। वे अब तक वर्ल्ड कप में 26 मैच खेल चुके हैं, जिनमें 13 गोल करने में सफल हुए हैं। इनमें 12 फील्ड गोल हैं और 4 गोल पेनाल्टी से किए हैं। उन्होंने 2006 में अर्जेंटीना के लिए एक गोल किया। 2010 में अपने दूसरे वर्ल्ड कप में वह एक भी गोल करने में सफल नहीं हुए थे। 2014 में उन्होंने 4 गोल किए थे। 2018 में उन्होंने 1 गोल किया। जबकि अपने पांचवें वर्ल्ड कप में उन्होंने अपने अर्जेंटीना के लिए 7 गोल किए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.