मेसी को 2440 करोड़ रु. में खरीद सकता है सऊदी: रोनाल्डो के क्लब अल नासर के प्रतिद्वंद्वी क्लब का फोकस मेसी पर
- Hindi News
- Sports
- Lionel Messi Vs Cristiano Ronaldo In Saudi Arabia?Al Hilal Is Al Nassr’s
रियाद3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लियोनेल मेसी अभी पेरिस सेंट जर्मन मेसी की मौजूदा टीम में हैं।
पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के सऊदी अरब के क्लब से जुड़ने के बाद लियोनेल मेसी भी सऊदी के क्लब से जुड़ सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार अल हिलाल क्लब मेसी को शामिल करना चाहता है। रिपोर्ट्स का मानना है कि अल हिलाल मेसी को 2440 करोड़ रुपए सालाना का ऑफर दे सकता है। अल हिलाल सऊदी अरब की घरेलू फुटबॉल में अल नासर का प्रतिद्वंद्वी क्लब है। रोनाल्डो को अल नासर ने 1760 करोड़ रुपए सालाना का कॉन्ट्रैक्ट दिया है। अगर मेसी इस कॉन्ट्रेक्ट को अपना लेंगे तो वे इतिहास के सबसे महंगे फुटबॉलर बन जाएंगे। पेरिस सेंट जर्मन मेसी की मौजूदा टीम है।
क्रिस्टानो रोनाल्डो हाल ही में सऊदी अरब की टीम अल नासर के साथ जुड़े थे।
अरब देशों में अल हिलाल और अल नासर को सऊदी लीग का एल क्लासिको माना जाता है। यहां के लोग इसे रियाद डर्बी के नाम से जानते हैं। अगर मेसी अल हिलाल में शामिल होते हैं तो रोनाल्डो और मेसी की बीच की टक्कर को सऊदी में देखा जा सकेगा। सऊदी अरब विश्व स्तरीय खिलाड़ियों को हिस्सा बनाना चाहता है ताकि वो भविष्य में वर्ल्ड कप की मेजबानी कर सके। मेसी सऊदी अरब के पयर्टन एम्बेसडर हैं। सऊदी अरब की कोशिश है कि वे 2030 वर्ल्ड कप मेजबानी करे, इस कारण वे अपनी घरेलू लीग को विश्व विख्यात बनाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.