मेलबर्न में नीला और हरा समंदर: दोनों टीमों के फैन्स ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंचे, अपनी-अपनी टीम की जीत का दावा
- Hindi News
- Sports
- India Vs Pakistan World Cup 2022; Memorable Moments & Top Records | Rohit Sharma Virat Kohli Babar Azam
मेलबर्न5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टी-20 वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा है। मुकाबला शुरू होने के पहले ही मेलबर्न में जश्न का माहौल है। एक तरफ टीम इंडिया की नीली यानी ब्लू जर्सी नजर आ रही है तो दूसरी तरफ, पाकिस्तान की ग्रीन जर्सी नजर आ रही है।
दोनों देशों का कल्चर तकरीबन एक जैसा है। इसलिए ढोल-नगाड़ों की गूंज ऑस्ट्रेलिया के इस शहर में मैच शुरू होने के पहले ही सुनाई देने लगी। खास बात यह है कि भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों के फैन्स बॉलीवुड के नंबर्स पर झूमते नजर आ रहे हैं।
मैच शुरू होने के करीब दो घंटे पहले ही मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 50 हजार इंडियन फैन्स पहुंच चुके थे। इनकी तादाद बढ़ती गई।
दोनों टीमों के फैन्स अपनी-अपनी टीम की जीत का दावा कर रहे हैं। पाकिस्तान के फैन्स का दावा है कि उनकी टीम के पास मजबूत गेंदबाजी और बाबर-रिजवान जैसे बल्लेबाज हैं।
टीम इंडिया के फैन्स तिरंगा लिए नजर आए। कई के चेहरों पर हमारा राष्ट्रीय ध्वज नजर आया। ऑस्ट्रेलिया में इंडियन स्टूडेंट्स भी बड़ी संख्या में हैं।
भारतीय टीम के फैन्स का दावा है कि उनके पास पिछली हार का बदला लेने का बेहतरीन मौका है। वैसे भी टीम इंडिया दबाव में निखरकर सामने आती है।
पाकिस्तान के फैन्स का दावा है कि उनकी टीम पिछले मुकाबले का प्रदर्शन दोहराएगी। उनका जोश भी मैच से पहले ही हाई नजर आया।
दोनों टीमों ने मैच के काफी पहले ही मीटिंग की। मोहम्मद शमी मैच के पहले प्रैक्टिस पिच पर रनअप मार्क करते नजर आए। दूसरी तरफ, पाकिस्तान के प्लेयर्स हल्के वॉर्मअप के बाद कैच प्रैक्टिस करते दिखे।
मैच के पहले ही मैदान और मैदान के बाहर फैन्स का इतना शोर था कि कुछ साफ सुनना मुश्किल नजर आ रहा था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.