- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- Punjab Bowlers’ Test In The Match Against Mumbai Indians Today, The Match Will Start At 7.30 Pm; Mumbai Can Benefit From Local Pitch
चंडीगढ़3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL-15 के 23वें मैंच में बुधवार शाम पंजाब किंग्स इलेवन की मुंबई इंडियंस की भिड़ंत होगी। पुणे के क्रिकेट स्टेडियम में मैच शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (NIS), पटियाला से कोचिंग में डिप्लोमा होल्डर क्रिकेट कोच संजीव पठानिया ने मैच से पहले पंजाब की टीम के लिए इस भिड़ंत के विभिन्न पक्षों का एनालिसिस किया। पठानिया के मुताबिक मुंबई इंडियंस को होम पिच का लाभ मिल सकता है। टीम के कई खिलाड़ियों ने इसी मैदान पर प्रैक्टिस की है।
चंडीगढ़ सेक्टर 16 क्रिकेट स्टेडियम में कोच संजीव पठानिया के अनुसार, फिलहाल दोनों ही टीमें संतुलित दिख रही हैं। दोनों टीमों के बल्लेबाज भी पूरी तरह परफॉर्म कर रहे हैं। हालांकि गेंदबाजी के स्तर पर पंजाब की टीम हल्की रही हैं। इस मैच में पंजाब के गेंदबाजों की परीक्षा होगी और जीत के लिए उन्हें अपनी गेंदबाजी में सुधार लाना होगा। पंजाब के गेंदबाज केगिसो रबाडा और वैभव अरोड़ा की स्विंग के आगे मुंबई इंडियन के बल्लेबाजों को भी परेशानी हो सकती है।
गेंदबाजी में भी कमाल दिखाना होगा, तभी बात बनेगी
पठानिया के मुताबिक गुजरात टाइटंस के हाथों मिली करारी हार के बाद पंजाब किंग्स इलेवन के लिए यह मैच काफी अहम है। पंजाब की टीम के बल्लेबाजों ने शुरुआती 4 मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गेंदबाजों ने जो बेहतरीन प्रदर्शन किया उसे कायम नहीं रख पाए। ऐसे में बुधवार के मैच में पंजाब टीम के गेंदबाजों पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव रहेगा।
कप्तान मयंक अग्रवाल पर भी रहेगा दबाव
पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल का प्रदर्शन चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस में प्रदर्शन कमजोर रहा। शिखर धवन का प्रदर्शन पिछले चारों मैचों में अच्छा है। उनके बल्ले से कुल 127 रन निकले हैं। हालांकि उन्होंने अभी तक कोई भी अर्धशतक नहीं लगाया है, फिर भी उनकी बल्लेबाजी घातक रही है। ऑलरांउडर लिंवगस्टन का प्रदर्शन पिछले मैचों में बेहतर रहा है। उन्होंने बल्ले से कमाल दिखाने के अलावा कई विकेट्स भी चटकाए हैं। चेन्नई की टीम के साथ हुए मैच में उन्होंने 32 गेंदों में 60 रन बना मैच का रुख पलट दिया था। वहीं 3 ओवर्स में 25 रन देकर 2 विकेट भी हासिल किए थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.