मुंबई इंडियंस ने गंवाए लगातार 8 मैच: किसी भी सीजन में ऐसा करने वाली पहली टीम बनी, प्लेऑफ में पहुंचना हुआ बेहद मुश्किल
मुंबई5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों 36 रनों से करारी शिकस्त मिलने के साथ ही किसी भी IPL सीजन के पहले 8 मैच हारने वाली मुंबई इंडियंस पहली टीम बन गई है। 5 बार IPL ट्रॉफी जीतने वाली MI के लिए यह सीजन किसी बुरे सपने की तरह रहा है। IPL में किसी भी टीम ने कभी भी लगातार 8 मुकाबले नहीं गंवाए। इससे पहले 10 बार ऐसा हुआ था, जब एक टीम ने लगातार सात मैच हारे हों।
खराब बलेबाजी बनी हार की वजह
15.25 करोड़ में खरीदे गए ईशान किशन पिछली 5 पारियों में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। ईशान का रोहित शर्मा के साथ टीम को ठोस शुरुआत न दे पाना मुंबई को भारी पड़ गया। सीजन की शुरुआत से लगातार मैच हारने की बात की जाए तो इस मामले में भी मुंबई टॉप कर गई। इससे पूर्व दिल्ली डेयरडेविल्स ने 2013 में पहले 6 मुकाबले गंवाए थे, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 2019 के सीजन में शुरुआती 6 मुकाबलों में शिकस्त मिली थी।
इस सीजन में अब तक DC, RR, KKR, RCB, PBKS, CSK और LSG के हाथों मुंबई को हार नसीब हुई है। लखनऊ के खिलाफ तो मुंबई ने 2 मैच खेले और दोनों ही में उसे शर्मनाक शिकस्त झेलनी पड़ी। रविवार को मुंबई ने लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन बल्लेबाजी ने फिर लुटिया डुबो दी।
12 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ खेलना बेहद मुश्किल
पॉइंट्स टेबल की बात करें तो 8 मुकाबलों में 0 अंकों के साथ मुंबई सबसे नीचे बनी हुई है। अभी उसे 6 मैच और खेलने हैं। IPL में इस सीजन 2 नई टीमों की एंट्री जरूर हुई है, लेकिन BCCI ने फॉर्मेट में बदलाव नहीं करते हुए प्रत्येक टीम के मैचों की संख्या 14 ही रखी है। ऐसा पिछले सीजन में भी था। यहां से मुंबई अगर अपने सभी मैच जीत भी जाती है तो उसके 12 अंक होंगे।
हर मैच जीतने के बाद टीम के खाते में 2 अंक आते हैं। यहां से सभी मैच जीतने के बाद भी MI 14 अंकों तक नहीं पहुंच पाएगी, जो प्लेऑफ में जाने के लिए जरूरी हैं। हालांकि 12 पॉइंट्स के साथ SRH ने 2019 में प्लेऑफ खेला है। मुंबई को 12 अंकों के साथ अगर वही चमत्कार दोहराना है तो अन्य टीमों को काफी बुरा प्रदर्शन करना होगा।
ऑलराउंडर की कमी से बिगड़ा टीम का बैलेंस
मुंबई इंडियंस की टीम ने हार्दिक पांड्या की जगह 8.25 करोड़ में टिम डेविड को अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। पर डेविड को किसी भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं दिया गया। परिणाम यह हुआ कि उनके पास नंबर 7 पर बैटिंग करने के लिए जयदेव उनादकट मौजूद थे, जो उतने बेहतर बल्लेबाज नहीं हैं।
एक अच्छे ऑलराउंड ऑप्शन की कमी के कारण मुंबई लगातार हार के हाहाकार से जूझ रही है। पोलार्ड को छोड़कर टॉप सिक्स बैटर्स में से कोई गेंदबाजी नहीं कर सकता। इसलिए मुंबई को मजबूरी में अपनी प्लेइंग इलेवन में 5 बॉलर लेने पड़ते हैं। खिलाड़ियों के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी मुंबई के खराब प्रदर्शन की बड़ी वजह रही है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.