मार्टिन क्रो की भविष्यवाणी पर हेडली सहमत: क्रो ने कहा था- विलियम्सन रिटायरमेंट तक देश के सबसे महान खिलाड़ी होंगे; हेडली बोले- कीवी कप्तान को तीनों फॉर्मेट में महारत हासिल
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Richard Hadlee Says Kane Williamson Has Earned His Stripes To Be Recognised As A Great Player | Martin Crowe
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
वेलिंग्टन7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
![विलियम्सन (दाएं) को पिछले 6 साल में चौथी बार न्यूजीलैंड के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का अवॉर्ड देते हेडली (बाएं)। - Dainik Bhaskar](https://images.bhaskarassets.com/thumb/600x450/web2images/521/2021/05/26/_1622030122.jpg)
विलियम्सन (दाएं) को पिछले 6 साल में चौथी बार न्यूजीलैंड के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का अवॉर्ड देते हेडली (बाएं)।
न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और लीजेंड रिचर्ड हेडली ने न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मार्टिन क्रो की 2015 में की गई भविष्यवाणी का समर्थन किया है। क्रो ने 6 साल पहले कहा था कि न्यूजीलैंड के मौजूदा कप्तान रिटायरमेंट तक देश के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक होंगे। वहीं, हेडली ने कहा कि कीवी कप्तान को सभी फॉर्मेट में महारत हासिल है। उन्होंने इसके लिए काफी मेहनत की है। यही उनको महान बनाती है।
”महान बनने के लिए मुश्किल हालात में प्रदर्शन करना जरूरी”
हेडली ने ICC मीडिया रिलीज में कहा- क्रो महान खिलाड़ी हैं। वे क्रिकेट को लेकर काफी विचार करते थे। मेरे समय में क्रो क्लास से भरपूर न्यूजीलैंड के बेस्ट बैट्समैन थे। महानता एक ऐसा शब्द है, जिसका गलत या ज्यादा इस्तेमाल होता रहा है। कोई भी खिलाड़ी कुछ मैच खेल के महान नहीं बन जाता। खिलाड़ियों को अच्छे विपक्षी टीमों और मुश्किल हालात में खुद को साबित करना पड़ता है।
”रिटायरमेंट तक विलियम्सन के नाम कई रिकॉर्ड्स होंगे”
हेडली ने कहा- दुनिया में कई औसतन खिलाड़ी हैं, कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं और कुछ बहुत ही अच्छे हैं। पर महानता आपको अपने साथी खिलाड़ियों और गेम को समझने की क्षमता से हासिल होती है। क्रो का विलियम्सन को लेकर बयान सही है। विलियम्सन ने महान कहलाने के लिए हर फॉर्मेट में मेहनत की है। जब वे रिटायर होंगे तो वाकई उनके नाम कई रिकॉर्ड्स होंगे। इसमें न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन, शतक और सर्वश्रेष्ठ औसत का रिकॉर्ड शामिल है।
”विलियम्सन ने खुद को साबित किया, उन्हें अपनी क्षमता पता है”
हेडली ने कहा- विलियम्सन ने अपनी बल्लेबाजी पर मेहनत की है और वह गेम को अच्छी तरह से समझते हैं। उनका टेंपरामेंट देखने लायक होता है। उनको अपनी क्षमता पता है। वे अपनी बल्लेबाजी को साधारण रखते हैं, लेकिन वह बेस्ट होता है। वे पहले रन इकट्ठा करते हैं और फिर पावर गेम का इस्तेमाल करते हैं। उनमें कोई कमजोरी नहीं दिखती। कप्तानी में भी उन्होंने खुद को साबित किया है।
विलियम्सन टेस्ट में टेलर के बाद न्यूजीलैंड के दूसरे हाईएस्ट स्कोरर
विलियम्सन ने अब तक इंटरनेशनल करियर में 83 टेस्ट, 151 वनडे और 67 टी-20 खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 54.31 की औसत से 7,115 रन हैं। इसमें 24 शतक भी शामिल है। उनसे ज्यादा बस रॉस टेलर (7,379) ने बनाया है। वे टेलर से बस 264 रन पीछे हैं। वनडे में विलियम्सन ने 47.49 की औसत से 6,174 रन बनाए। वहीं, टी-20 में 31.67 की औसत से 1,805 रन बनाए। विलियम्सन ने 57 IPL मैच भी खेले। इसमें उन्होंने 41.6 की औसत से 1,747 रन बनाए।
विलियम्सन की टीम को अगले महीने WTC फाइनल खेलना है
विलियम्सन की टीम ने पिछले कुछ समय में टेस्ट और वनडे में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम 2019 में वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी। हालांकि, फाइनल में उन्हें इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद टीम अब अगले महीने 18 जून से भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी। टीम ने पिछले साल नवंबर-दिसंबर में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप कर फाइनल में जगह बनाई थी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.