मारुति अर्टिगा 2022 लॉन्च: अब 26km/l से ज्यादा का माइलेज मिलेगा, कीमत 8.35 लाख रुपए से शुरू; CNG का ऑप्शन भी
नई दिल्ली8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मारुति सुजुकी अर्टिगा 2022 को कई अपडेट के साथ लॉन्च किया गया है। इस MPV की शुरुआती कीमत 8.35 लाख रुपए रखी गई है, जबकि टॉप वेरिएंट ZXi+ की कीमत 12.79 लाख (एक्स शोरूम) है। यह पहली बार है जब मारुति अर्टिगा के टॉप वैरिएंट में भी सीएनजी का ऑप्शन दिया जाएगा। अपडेटेड अर्टिगा के लुक और फीचर्स में भी अपडेट दिया गया है।
अर्टिगा को पहली बार 2012 में भारत में लॉन्च किया गया था। यह अक्सर देश में टॉप-10 बिकने वाली कारों की लिस्ट में शामिल रहती है। कंपनी इसकी सात लाख से ज्यादा यूनिट्स को बेच चुकी है। इस MPV के लिए प्री-बुकिंग इस महीने की शुरुआत में 11,000 रुपए में शुरू हुई थी।
11 वैरिएंट्स में हुई पेश
लेटेस्ट अर्टिगा चार ट्रिम्स और 11 ब्रॉड वैरिएंट्स में आई है। VXi, ZXi और ZXi+ में तीन ऑटोमैटिक ऑप्शन दिए गए हैं, जबकि CNG ऑप्शन भी दो वैरिएंट्स में उपलब्ध है।
20.30 किमी प्रति लीटर माइलेज मिलेगा
न्यू जेनरेशन मारुति सुजुकी अर्टिगा 2022 पेट्रोल इंजन में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 20.51 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। वहीं, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 20.30 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। जबकि सीएनजी मोड में नई अर्टिगा का माइलेज 26.11 किमी प्रति लीटर है। सीएनजी वैरिएंट सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।
नया ग्रिल, 7 इंच का स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा
2022 मारुति सुजुकी एर्टिगा को एक नया ग्रिल, 7 इंच का स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स मिलता है। यह कुल 6 कलर ऑप्शन- स्प्लेंडिड सिल्वर, मैग्मा ग्रे, पर्ल मेटैलिक आर्कटिक व्हाइट, प्राइम ऑक्सफोर्ड ब्लू और ऑबर्न रेड के अलावा नए पर्ल मेटैलिक डिग्निटी ब्राउन में उपलब्ध होगी।
मारुति सुजुकी अर्टिगा इंजन और ट्रांसमिशन
मारुति सुजुकी एर्टिगा 2022 में बेहतर के-सीरीज 1.5-लीटर डुअल वीवीटी इंजन दिया गया है। पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड मैनुअल यूनिट और एक नए 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट के साथ जोड़ा गया है। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में पैडल शिफ्टर्स भी मिलते हैं। पहले इसमें 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर का ऑप्शन मिलता था।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.