माइक्रोसॉफ्ट के नए प्रोडक्ट्स लॉन्च: 12MP के तीन कैमरे और दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ सरफेस डुओ 2, गेमिंग के दौरान एक स्क्रीन कंट्रोलर का काम करेगी
- Hindi News
- Tech auto
- New Surface Duo 2 Android Powered Folding Phone And Surface Laptop Studio Launched; Specification, Features And Price
नई दिल्ली16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![माइक्रोसॉफ्ट के नए प्रोडक्ट्स लॉन्च: 12MP के तीन कैमरे और दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ सरफेस डुओ 2, गेमिंग के दौरान एक स्क्रीन कंट्रोलर का काम करेगी माइक्रोसॉफ्ट के नए प्रोडक्ट्स लॉन्च: 12MP के तीन कैमरे और दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ सरफेस डुओ 2, गेमिंग के दौरान एक स्क्रीन कंट्रोलर का काम करेगी](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/09/22/2_1632329854.jpg)
माइक्रोसॉफ्ट ने अपने सरफेस हार्डवेयर इवेंट में कई प्रोडक्ट लॉन्च कर दिए हैं। इवेंट का खास अट्रेक्शन नया सरफेस डुओ 2 रहा। इस फोल्डिंग स्मार्टफोन को एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया है। हालांकि, इस स्मार्टफोन को पहली जनरेशन के जैसा डिजाइन दिया गया है, लेकिन पुराने मॉडल की तुलना में इसे पूरी तरह बदल दिया गया है। ये 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। कंपनी ने नया सरफेस लैपटॉप स्टूडियो भी लॉन्च किया है। आइए जानते हैं इन दोनों प्रोडक्ट्स के बारे में…
पहले बात करते हैं माइक्रोसॉफ्ट सरफेस हार्डवेयर इवेंट में लॉन्च हुए सरफेस डुओ 2 की…
डिस्प्ले में 90Hz रिफ्रेश रेट मिलेगी
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/09/22/untitled-2_1632328359.jpg)
- सरफेस डुओ 2 अपने पुराने मॉडल की तरह व्हाइट और ब्लैक कलर में ही मिलेगा। इसमें किसी किताब के जैसे खुलने वाली दो स्क्रीन दी गई हैं। दोनों डिस्प्ले खुलने के बाद इसके डिस्प्ले का साइज 8.3-इंच का हो जाता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। दोनों स्क्रीन को कॉर्नर से कर्व डिजाइन दिया गया है। स्क्रीन को प्रोटेक्शन देने के लिए कॉर्निंग ग्लास का इस्तेमाल किया गया है।
स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मिलेगा
- इस फोल्डिंग स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया है। पुराने मॉडल की तुलना में इसे अपग्रेड किया गया है। फर्स्ट जनरेशन सरफेस डुओ में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया था। नया चिपसेट 5G कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। माइक्रोसॉफ्ट का कहना ये बाजार में मिलने वाला सबसे पतला 5G डिवाइस भी है।
12 मेगापिक्सल के 3 कैमरा मिलेंगे
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/09/22/microsoft-launched-new-surface-duo-2and-surface-la_1632328321.jpg)
- ओरिजिनल सरफेस डुओ की राइट स्क्रीन में सिंगल कैमरा दिया गया था। इसे इस फोल्डिंग स्मार्टफोन का सबसे कमजोर पॉइंट भी कहा गया था। अपडेट सरफेस डुओ 2 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। इनमें एक लेंस वाइड, दूसरा अल्ट्रा वाइड और तीसरा टेलीफोटो कैमरा सिस्टम को सपोर्ट करता है। ये तीनों लेंस 12 मेगापिक्सल के हैं। वाइड और टेलीफोटो लेंस ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन को सभी सपोर्ट करते हैं।
गेमिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा
- इस अपग्रेड मॉडल का वजन 150 ग्राम है। इस फोल्डिंग स्मार्टफोन को खासतौर पर गेमिंग के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी के मुताबिक, ऐस्फॉल्ट लीजेंड्स 9, मॉडर्न कॉम्बैट 5 और डंगऑन हंटर 5 समेत गई गेम्स के लिए इसकी एक स्क्रीन पर सभी कंट्रोलर मिलते हैं, जबकि गेम को दूसरी स्क्रीन पर देखा जा सकता है। नए सरफेस डुओ 2 में बैटरी और कीमत को लेकर कंपनी ने खुलासा नहीं किया है।
अब बात करते हैं माइक्रोसॉफ्ट सरफेस हार्डवेयर इवेंट में लॉन्च हुए सरफेस बुक की….
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/09/22/untitled-3_1632331149.jpg)
- माइक्रोसॉफ्ट ने इवेंट में नया सरफेस लैपटॉप स्टूडियो भी लॉन्च किया है। इसें 14.4-इंच का पिक्सलसीन डिस्प्ले जिया है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट और डॉल्बी विजन को सपोर्ट करता है। कंपनी ने एक नए लचीले हिंग का इस्तेमाल किया है, जो टिकाऊ है और इस लैपटॉप को बड़े सरफेस स्टूडियो की मोड़ने की परमिशन देता है। सरफेस लैपटॉप स्टूडियो लैपटॉप, स्टेज और स्टूडियो के 3 मोड्स को सपोर्ट करता है।
गेमिंग को बेहतर बनाएगा स्टेज मोड
- इसके सभी डिस्प्ले मोड रेगुलर लैपटॉप की तरह काम करते हैं। इसमें फुल कीबोर्ड के साथ नया टचपैड दिया है। स्टेज मोड को लैपटॉप पर गेमिंग, स्ट्रीमिंग और प्रेजेंटशन के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह कीबोर्ड को कवर करेगा और नेटफ्लिक्स देखने या गेम खेलने, डिस्प्ले को छूने या डिजिटल इंकिंग के लिए नए सरफेस स्लिम पेन 2 का उपयोग करने के लिए पूरी तरह परफैक्ट है।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/09/22/untitled-4_1632331308.jpg)
थंडरबोल्ट से मल्टीटास्किंग मिलेगी
- सरफेस प्रो 8 की तरह माइक्रोसॉफ्ट ने इसमें थंरडबोल्ट 4 का इस्तेमाल किया है। लैपटॉप में 4 USB पोर्ट के साथ 4 थंडरबोल्ट पोर्ट मिलेंगे। इसमें 3.5mm हेडफोन जैक और सरफेस कनेक्टिंग चार्जिंग पोर्ट मिलेगा। थंरडबोल्ट सपोर्ट की मदद से आप सरफेस लैपटॉप स्टूडियो को मल्टीपल 4K डिस्प्ले में कनेक्ट कर पाएंगे। इससे हाईस्पीड एक्सटर्नल स्टोरेज का सपोर्ट भी मिलेगा। इन पोर्ट की मदद से लैपटॉप को पूरी तरह से गेमिंग डिवाइस में बदल पाएंगे।
- इसमें 11 जनरेशन क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ एनवीडिया RTX 3050 Ti ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) दी है। कंपनी के मुताबिक, इसे 5 अक्टूबर से खरीद पाएंगे। इसी दिन कंपनी विंडो 11 को भी रिलीज करेगी। हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमत और वैरिएंट के बारे में अभी कोई जानकारी शेयर नहीं की है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.