महिला-पुरुष फुटबॉलर को मिलेगी समान फीस: फुटबॉल को बढ़ावा देने संघ का प्लान- हर राज्य में अंडर-17 लीग, टीम के विदेशी दौरे भी बढ़ेंगे
एकनाथ पाठक, नई दिल्लीकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
डूरंड कप के बाद कोलकाता में टीम इंडिया का ट्रेनिंग सेशन फिर शुरू हुआ।
पूर्व खिलाड़ी अब देश में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं। देश में फुटबॉल में सुधार के लिए अखिल भारतीय फुटबॉल फेडरेशन के नए अध्यक्ष कल्याण चौबे और महासचिव शाजी प्रभाकरन ने खास प्लान तैयार किया है।
नए प्लान के तहत, देश के हर राज्य में युवाओं के लिए फुटबॉल लीग होगी। प्रभाकरन ने कहा- ‘हम इस पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं कि सभी स्कूलों में फुटबॉल की शुरुआत हो। इससे बेहद शुरुआती लेवल से ही अच्छे खिलाड़ी मिलेंगे ओर जिला स्तर पर फुटबॉलर्स की संख्या बढ़ेगी। अंडर-17 खिलाड़ियों के लिए फुटबॉल लीग आयोजित करने का प्रस्ताव तैयार किया है। फेडरेशन अब साई, खेल मंत्रालय के साथ मिलकर हर राज्य में यह लीग आयोजित करेगा, जिससे खिलाड़ी अपनी स्किल और स्ट्रेंथ बढ़ा पाएंगे। यह लीग युवाओं को अच्छा प्लेटफॉर्म देगी।’
100 दिन बाद जारी होगा रोडमैप
फेडरेशन फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए पूर्व खिलाड़ियों और कोच से भी चर्चा कर रहा है। फेडरेशन ने हर राज्य के अच्छे कोच, जो जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं, उनसे भी बात की है। उनसे बात करने के बाद और उनका पक्ष जानने के बाद फेडरेशन 100 दिन बाद रोडमैप जारी करेगा। भारतीय टीम के प्रदर्शन में सुधार के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। नेशनल टीम के लिए अब ज्यादा से ज्यादा इंटरनेशनल टूर आयोजित किए जाएंगे। साथ ही बेहतर सुविधाएं और टेक्निकल कोचिंग भी दी जाएगी। पुरुष फुटबॉल के बाद महिला फुटबॉल भी मुख्यधारा में आया है। फेडरेशन अब महिला फुटबॉलर्स को समान सुविधा, वेतन और मैच फीस देने की योजना बना रहा है।
बाईचुंग भूटिया को 33-1 से हराते हुए AIFF के अध्यक्ष बने हैं कल्याण चौबे। वे इंडियन गोलकीपर ऑफ द ईयर चुने गए थे और मोहन बागान और पूर्वी बंगाल के लिए खेला है।
फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप 11 अक्टूबर से, 3 शहरों में मुकाबले
फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप 11 अक्टूबर से भारत में होगा। यह देश में होने वाला फीफा का दूसरा वर्ल्ड कप है। 2017 में पुरुष वर्ल्ड कप हुआ था। महिला वर्ल्ड कप भुवनेश्वर, मडगांव और मुंबई में होगा। इसमें 16 टीमें हिस्सा लेंगी। भारतीय टीम का पहला मैच 14 अक्टूबर को मोरक्को से होगा।
फोटोज में देखें टीम इंडिया का ट्रेनिंग सेशन…
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.