महिन्द्रा स्कॉर्पियो-N हुई पेश: इस SUV में पहली बार सनरूफ मिलेगा, हुंडई क्रेटा जैसी SUV से मिलेगी टक्कर; बुकिंग 30 जुलाई से शुरू होगी
- Hindi News
- Tech auto
- Mahindra Scorpio N Launching Today; Will Challenge Hyundai Creta, Tata Safari
नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
महिंद्रा अपनी न्यू स्कॉर्पियो को पेश कर दिया है। नई स्कॉर्पियो के डिजाइन, फीचर और इंजन में खास बदलाव किए गए हैं। इसके साथ ही नई स्कॉर्पियो को को पहली बार सनरूफ के साथ पेश किया गया है। नई स्कॉर्पियो के लिए बुकिंग 30 जुलाई 2022 से शुरू होगी। इसकी बुकिंग पहले आओ पहले पाओ स्कीम पर होगी। SUV की डिलीवरी फेस्टिव सीजन में की जाएगी। वहीं इसकी टेस्ट ड्राइव 5 जुलाई से शुरू होगी।
कंपनी ने 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-N की कीमत से फिलहाल पर्दा नहीं हटाया है। उम्मीद है महिंद्रा जल्द ही इसका खुलासा करेगी।
2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-N का डिजाइन
नई SUV में दिए गए LED DRL के साथ डबल बैरल हेडलैंप, क्रोम स्लैट्स के साथ सिग्नेचर लोगो, नई डिजाइन वाली ग्रिल, लंबा बोनट और फॉग लैंप असेंबली इसे काफी आकर्षक लुक देते हैं। SUV की कुल लंबाई 4662 mm, चौड़ाई 1917 mm और ऊंचाई 1857 mm है। वहीं इसका व्हीलबेस 2780mm है। स्कॉर्पियो-N का डैशबोर्ड बिलकुल नया है और इसे ब्लैक एंड ब्राउन कलर थीम में तैयार किया गया है। इंफोटेनमेंट सिस्टम के चारों ओर मेटल फिनिश है। डैशबोर्ड पर “स्कॉर्पियो एन” बैज भी दिया गया है।
2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-N फीचर्स
नई स्कॉर्पियो को अमेजन एलेक्सा का इस्तेमाल करते हुए वॉयस कमांड दी जा सकती है। SUV में इंफोटेनमेंट सिस्टम भी नया है। यह एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। SUV के खास फीचर्स में 3D साउंड स्टेजिंग के साथ सोनी 12 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 70+ कनेक्टेड कार फीचर्स, वायरलेस चार्जर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट शामिल हैं।
स्कॉर्पियो क्लासिक की तुलना में, नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में 360 डिग्री कैमरा, हिल डिसेंट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, 6 एयरबैग और अधिक सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
नई स्कॉर्पियो में 6 एयरबैग मिलेंगे।
हुंडई क्रेटा और हुंडई अल्काजार को देगी टक्कर
न्यू महिंन्द्रा स्कॉर्पियो N की कीमत 12 लाख रुपए (एक्सशोरूम) हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा हैरियर, टाटा सफारी, हुंडई क्रेटा और हुंडई अल्काजार से होगा। कंपनी की कोशिश है कि नई स्कॉर्पियो मार्केट में मिड-रेंज की SUV का स्पेस कवर करे और लोगों को फीचर्स लक्जरी कारों जैसे मिलें, ऐसे में ये कार कई लोगों के लिए टोयोटा फॉर्चुनर का अफॉर्डेबल ऑप्शन बन सकती है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.