महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक लॉन्च: नया इंजन पुराने की तुलना में 55Kg हल्का, एडवांस फीचर्स के साथ 14% ज्यादा माइलेज मिलेगा
नई दिल्ली16 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने स्कॉर्पियो क्लासिक SUV लॉन्च कर दी है। इसे दो वैरिएंट में पेश किया गया है। इसके S वैरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपए और एस 11 वैरिएंट की 15.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। भारत में स्कॉर्पियो-एन SUV को लॉन्च किए जाने के कुछ हफ्तों बाद कंपनी ने महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक को पेश किया है, जो पुरानी जनरेशन की स्कॉर्पियो SUV का अपडेटेड वर्जन है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक: एक्सटीरियर डिजाइन
नई स्कॉर्पियो क्लासिक का डिजाइन काफी हद तक पुरानी स्कॉर्पियो से मिलता-जुलता है। नए मॉडल के बदलाव में नए ‘ट्विन पीक्स’ लोगो के साथ एक फ्रेस फ्रंट ग्रिल, एक फॉक्स स्किड प्लेट के साथ एक नया डिजाइन किया गया फ्रंट बम्पर, अपडेटेड फॉगलैम्प हाउसिंग, दोनों तरफ डुअल-टोन क्लैडिंग और एक नया डिजाइन किया गया टेल-लैंप शामिल है। महिंद्रा मौजूदा 17-इंच अलॉय व्हील्स के लिए डुअल-टोन फिनिश भी दे रही है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक: इंटीरियर और फीचर्स
अंदर से भी महिंद्रा ज्यादा नहीं बदली है। हालांकि, फोन मिररिंग कैपेसिटी के साथ 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है; डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल में अब वुड इंसर्ट हैं और स्टीयरिंग व्हील में लेदर फिनिश है। स्कॉर्पियो क्लासिक में एक ब्लैक और बेज कलर का इंटीरियर मिलता है।
स्कॉर्पियो क्लासिक को तीन सीटिंग लेआउट के साथ पेश किया जा रहा है – दो 7-सीटर और एक 9-सीटर। पहले 7-सीटर ऑप्शन में सेकेंड रो में कैप्टन सीट मिलती है।
फीचर्स के मामले में इसमें क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, सेकेंड रो के लिए एसी वेंट्स और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स मिलते हैं। सेफ्टी के लिए, महिंद्रा में दो एयरबैग के साथ SUV की पेशकश कर रहा है, लेकिन इसने कंफर्म किया है कि यह फ्यूचर में नए नॉर्म्स को फॉलो करेगा।
कलर ऑप्शन
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक को पांच एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में पेश करेगी। इसमें रेड रेज, नेपोली बैक, डीसैट सिल्वर, पर्ल व्हाइट और गैलेक्सी ग्रे जैसे कलर शामिल हैं।
इंजन और माइलेज
कंपनी ने महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक SUV में 2.2-लीटर जेन-2 mHawk डीजल इंजन पेश किया है। यह इंजन अधिकतम 132 PS का पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। महिंद्रा का कहना है कि नया इंजन पुराने वाले की तुलना में 55Kg हल्का है और 14% बेहतर माइलेज दे सकता है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.