महामारी में डिजिटल ग्रोथ: फास्टैग से टोल कलेक्शन जून में 21% बढ़कर 2,576 करोड़ रुपए हुआ, लॉकडाउन में रियायतों से सड़कों पर हलचल बढ़ी
- Hindi News
- Business
- Toll Collection From FASTag Increased By 21% To Rs 2,576 Crore In June, Concessions In Lockdown Increased The Movement On The Roads
मुंबई17 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कोरोना महामारी की दूसरी लहर में कई राज्यों में आवाजाही पूरी तरह ठप रही। इससे सड़कों पर वाहनों की संख्या तेजी से घटी। लेकिन सरकार से पाबदिंयों में मिल रही ढील से एक बार फिर ट्रैफिक बढ़ी है। नतीजतन, फास्टैग टोल कलेक्शन जून में 21% बढ़कर 2,576.28 करोड़ रुपए की रही।
टोल ट्रांजेक्शन भी बढ़ा
नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के मुताबिक जून में कलेक्शन का आंकड़ा अप्रैल के 2,776.90 और मार्च के 3086.32 करोड़ रुपए से कम है। जून में फास्टैग टोल ट्रांजेक्शन की बात करें तो यह बढ़कर 15.786 करोड़ रहा, जो मई में 11.65 करोड़ था। यह अप्रैल में 16.433 करोड़ और मार्च में 19.321 करोड़ था।
टोटल टोल कलेक्शन में 95% हिस्सा फास्टैग से
अथॉरिटी ने 100% ई-टोलिंग के लिए इसी साल फरवरी में फास्टैग को अनिवार्य कर दिया है। इसका नतीजा यह है कि जून में कुल टोल टोल कलेक्शन में 95% हिस्सा फास्टैग से हुआ। पाबंदियां घटने से घरेलू अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है। जून में ट्रकों की आवाजाही बढ़कर 75% हो गई, जो मई में 65% थी।
जून में 16 करोड़ वाहनों ने चुकाया टोल टैक्स
जून में नेशनल हाईवे पर टोल चुकाने वाले वाहनों की संख्या 16 करोड़ को पार कर गई है। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर के बाद अप्रैल और मई में नेशनल हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ। मई में टोल अदा करने वाले वाहनों की संख्या घटकर 12 करोड़ रह गई थी।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.