महंगाई की मार: पेट्रोल-डीजल के बाद अब CNG के दामों में भी लगी आग, 4 दिन में ही 7.50 रुपए महंगी हुई
- Hindi News
- Business
- CNG ; Petrol ; Diesel ; After Petrol And Diesel, Now CNG Prices Also Caught Fire, Became Costlier By Rs 7.50 In 3 Days
नई दिल्ली7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
देश में पेट्रोल-डीजल के साथ ही CNG की कीमतों में भी इजाफा हो रहा है। कल के मुकाबले दिल्ली में आज CNG की कीमतों में ढाई रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी देखने को मिली है। दिल्ली में आज CNG 69.11 रुपए प्रति किलो मिल रहा है।
वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 71.67 रुपए प्रति किलो CNG मिल रहा है। दिल्ली में इंद्रप्रस्थ गैस लिमटेड (IGL) की तरफ से पिछले कुछ दिनों में CNG की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में 4 दिनों में ही CNG कीमत में 7.50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।
प्रमुख शहरों में CNG का भाव
- दिल्ली – 69.11 रुपए प्रति किलो
- नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद – 71.67 रुपए प्रति किलो
- मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली – 76.34 रुपए प्रति किलो
- गुरुग्राम– 77.44 रुपए प्रति किलो
- रेवाड़ी – 79.57 रुपए प्रति किलो
- करनाल, कैथल – 77.77 रुपए प्रति किलो
- कानपुर – 80.90 रुपए प्रति किलो
- अजमेर, पाली – Rs.79.38 रुपए प्रति किलो
17 दिन में 10 रुपए महंगे हुए पेट्रोल-डीजल
देश में बीते 17 दिन 14 बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमत 105.41 रुपए/लीटर और डीजल 96.67 रुपए/लीटर हो गई है। देश में 17 दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमत 9.96 रुपए बढ़ी है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.