मस्क के ट्विटर खरीदने की कहानी: पत्रकार ने पूछा था- ट्विटर खरीदते क्यों नहीं; 52 महीने बाद 44 अरब डॉलर देकर मालिक बने
- Hindi News
- Tech auto
- Elon Musk Buy Twitter Share After 56 Months I Love Tweet Dave Smith Special Story
न्यूयॉर्क6 मिनट पहले
तारीख 21 दिसंबर 2017। रात के 11 बजकर 20 मिनट पर टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क ने ट्वीट कर लिखा- आई लव ट्विटर। मस्क के इस ट्वीट के जवाब में अमेरिकी पत्रकार डेव स्मिथ ने पूछा कि फिर खरीद क्यों नहीं लेते? मस्क का जवाब था कितने में?
एलन मस्क और स्मिथ का यह कन्वर्सेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस ट्वीट के 52 महीने बाद तारीख 25 अप्रैल 2022 को एलन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर (यानी 3368 अरब रुपए) में खरीद लिया है। मस्क ने हरेक शेयर के लिए 54.20 डॉलर (4148 रुपए) दिए हैं। मस्क ने इसके बाद एक पोस्ट ट्वीट कर लिखा है कि फ्री स्पीच एक कार्यशील लोकतंत्र का आधार है और ट्विटर डिजीटल टाउन है, जहां मानवता के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण मामलों पर बहस होती है।
ट्विटर डील से जुड़ी सभी खबरें यहां पढ़ सकते हैं…
स्मिथ बोले- यह जीवनभर याद रहेगा
मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद पत्रकार स्मिथ ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। स्मिथ ने कहा कि मुझे मस्क के साथ यह कन्वर्सेशन मुझे जिंदगी भर याद रहेगी। उन्होंने इसके साथ ही कन्वर्सेशन का स्क्रीन शॉट भी ट्विटर पर शेयर किया है। वहीं एक यूजर के सवाल पर स्मिथ ने कहा कि आप मेरी परवाह ना करे।
वायरल हो रहा दोनों का कन्वर्सेशन
टेस्ला फाउंडर और डेव स्मिथ का यह ट्विटर कन्वर्सेशन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। स्मिथ के ट्विटर हैंडल पर 2 घंटे में 3.60 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। इधर, डील के बाद ट्विटर पर एलन मस्क सबसे ज्यादा ट्रेंड करने लगा है।
एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद फ्री स्पीच पर जोर दिया है।
10 दिन तक चला ट्विटर में खरीद-बिक्री का खेल
4 अप्रैल को एलन मस्क ने पहली बार ट्विटर में 9.2% शेयर खरीदने के बाद 15 अप्रैल को ट्विटर खरीदने का ऑफर दिया। उस वक्त ट्विटर के शेयरधारक में से एक सऊदी प्रिंस अल वलीद बिन तलाल एलन मस्क के ऑफर को ठुकरा दिया था, लेकिन पिछले 7 दिनों में ट्विटर बोर्ड की मस्क के ऑफर पर लगातार बैठकें चलती रही और आखिर में मस्क ने ट्विटर को खरीद ही लिया।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.