मप्र-छग में जियो का दबदबा कायम: मई में कंपनी ने 3.94 लाख मोबाइल ग्राहक जोड़े, मार्केट शेयर में भी सबसे ऊपर, BSNL को नुकसान
- Hindi News
- Tech auto
- Jio Company Has 7.70 Crore Customers, Also Tops The Market Share, Loss To BSNL
नई दिल्लीएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल के मोबाइल ग्राहकों के मई 2022 के आंकड़े जारी किए हैं। ट्राई के मुताबिक मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में रिलायंस जियो पहले स्थान पर कायम है। मई में जियो ने सबसे ज्यादा 3.94 लाख मोबाइल ग्राहक जोड़े हैं।
इससे सर्किल में जियो के ग्राहक 3.61 करोड़ के पार पहुंच गई है। इस दौरान एयरटेल के मोबाइल ग्राहक मात्र 31.1 हजार बढ़कर 1.52 करोड़ हो गए। वोडाफोन आइडिया ने भी सिर्फ 79.7 हजार ग्राहक जोड़े हैं।
इसके साथ ही मई 2022 में मप्र-छग में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 7.70 करोड़ हो गई है।
BSNL के ग्राहक 11.6 हजार घटकर 58.9 लाख हुए
मप्र-छग सर्किल में वोडा आइडिया के 1.98 करोड़ ग्राहक हैं। BSNL के ग्राहक 11.6 हजार घटकर 58.9 लाख हो गए। सर्किल में जियो का मार्केट शेयर 46.84%, वोडा आइडिया का 25.76%, एयरटेल का 19.75% और BSNL का 7.65% है।
जियो ने 20.6 हजार फाइबर ब्रॉडबैंड ग्राहक जोड़े
जियो मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में फाइबर ब्रॉडबैंड ग्राहकों के मामले में भी पहले स्थान पर है। जियो फाइबर के ग्राहक 4 लाख के पार पहुंच चुके हैं। ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक जियो ने मई में 20.6 हजार फाइबर ब्रॉडबैंड ग्राहक जोड़े। सर्किल में अब जियो फाइबर के 4.24 लाख ग्राहक हैं। एयरटेल के मई में 3.6 लाख और BSNL के 2.73 लाख वायरलाइन ग्राहक हैं। मप्र-छग में भारती एयरटेल ने सिर्फ 1007 ब्रॉडबैंड वायरलाइन ग्राहक जोड़े।
मई 2022 में पूरे देश में कुल 114.05 करोड़ मोबाइल ग्राहक हैं। इसमें जियो के 40.8 करोड़, एयरटेल के 36.2 करोड़, वोडा आइडिया के 25.8 करोड़ और BSNL के 11.27 करोड़ ग्राहक हैं।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.