मन की बात में छलका दर्द: फ्लाइंग सिख की तारीफ में पीएम मोदी बोले- हर समय खेल के प्रति समर्पित रहने वाले मिल्खा सिंह देश के गौरव थे
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- The Flying Sikh In Praise Of Milkha Singh, Prime Minister Narendra Modi Said – Milkha Singh, Who Was Always Devoted To Sports, Was The Pride Of The Country
चंडीगढ़6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह को याद किया। -फाइल फोटो
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह को याद किया। उन्होंने कहा कि वे जीवन भर खेल के प्रति समर्पित रहे। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले जब मिल्खा सिंह कोरोना संक्रमण के बाद PGI में अपना इलाज करवा रहे थे तो उनसे फोन पर बातचीत करने का मौका मिला। उस समय भी उन्होंने ओलिंपिक में जाने वाले भारतीय दल का हौसला बढ़ाने के लिए बात कही थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अभी कुछ ही दिन पहले ही देश ने बड़े-बड़े एथलीट्स को धूल चटाने वाले ‘फ्लाइंग सिख’ मिल्खा सिंह को खोया है। मोदी ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत में सबसे पहले मिल्खा सिंह का जिक्र किया और कहा कि उनका सारा परिवार खेल को आगे बढ़ाने के लिए लगा हुआ है।
कोरोना से जान गंवाने वाले फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह का 18 जून को चंडीगढ़ PGI में कोरोना संक्रमण के बाद इलाज के दौरान निधन हो गया था। मिल्खा सिंह के निधन से पांच दिन पहले उनकी पत्नी निर्मल मिल्खा सिंह का भी कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया था।
मोदी ने टोक्यो ओलिंपिक का जिक्र करते हुए कहा कि जब हम ओलिंपिक की बात कर रहे हों तो भला मिल्खा सिंह को कैसे भूल सकते हैं। कुछ दिन पहले ही कोरोना ने उन्हें हमसे छीन लिया। प्रधानमंत्री ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि वर्ष 2014 में सूरत में करवाए गए मैराथन के दौरान मिल्खा सिंह सूरत आए थे तो उस समय भी उनके साथ खेलों को लेकर बातें हुई थी। उन्होंने कहा कि उनसे बातें करके बहुत प्रेरणा मिली थी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.