मधवाल ने 2 गेंदों पर 2 विकेट लेकर पलटा मैच: लखनऊ ने तीन बल्लेबाज हुए रनआउट, नवीनउल हक ने किया अनोखा सेलिब्रेशन; मोमेंट्स
चेन्नई27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को चेन्नई में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रन से हराया। इस जीत के साथ रोहित शर्मा की टीम लीग के मौजूदा सीजन के क्वालिफायर-2 में पहुंच गई है। मुंबई को फाइनल में जगह बनाने के लिए गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबला खेलना होगा।
इस मुकाबले में कई रोचक लम्हे देखने को मिले। इनमें नवीन उल हक का सेलिब्रेशन, मधवाल का मैच टर्निंग स्पेल और लखनऊ के तीन रनआउट शामिल है। ऐसे ही टाॅप मोमेंट्स के बारे में खबर में हम जानेंगे।
रोहित के विकेट पर नवीन का अनोखा सेलिब्रेशन
लखनऊ के बाॅलर नवीन उल हक ने पारी के चौथे ओवर की दूसरी बॉल पर रोहित शर्मा का विकेट लिया। नवीन की गेंद पर रोहित ने एक्स्ट्रा कवर पर शॉट खेला और बॉल सीधे आयुष बदोनी के हाथों में आई। विकेट लेते ही नवीन उल हक ने अनोखा सेलिब्रेशन किया। उन्होंने अपने दोनों हाथों की उंगलियों से कान बंद कर लिए। इसका मतलब है कि बाहरी शोर को बंद कर दो।
नवीन ने कुछ इस तरह सेलिब्रेट किया।
तीन गेंद में नवीन ने लिए 2 विकेट, ग्रीन को किया बोल्ड
पांचवें ओवर में विकेट के बाद सूर्यकुमार यादव और कैमरून ग्रीन के बीच शानदार पार्टनरशिप हुई। दोनों ने साथ 38 बॉल पर 66 रन जोड़े। इसके बाद 11वें ओवर में नवीन ने चौथी बॉल पर सूर्यकुमार यादव की विकेट ली। नवीन ने सूर्या को 107 की स्पीड में लेग कटर फेंकी। सूर्या ने लॉन्ग ऑफ पर शॉट खेला और कृष्णप्पा गौतम ने कैच लपक लिया।
इसके बाद ओवर की आखिरी यानी छठी बॉल पर एक और स्लो बॉल फेंकी और 104 किलोमीटर की रफ्तार की गेंद पर कैमरून ग्रीन को क्लीन बोल्ड कर दिया।
नवीन ने कैमरून ग्रीन को क्लीन बोल्ड कर दिया।
दीपक हुड्डा ने 24 मीटर दौड़ते हुए लिया कैच
मुंबई की पारी में दीपक हुड्डा ने शानदार कैच लिया।18वें ओवर में नवीन उल हक गेंदबाजी करने आए। ओवर की तीसरी बॉल पर नवीन ने तिलक को लेंथ बॉल फेंकी। तिलक वर्मा ने लॉन्ग ऑफ पर बड़ा हिट लगाया। फील्डिंग कर रहे दीपक हुड्डा 24 मीटर दौड़ते हुए आए और कैच लपक लिया।
हुड्डा 24 मीटर दूर से दौड़ते हुए आए और कैच लपका।
एक ही बॉल पर 2 बार रनआउट होने से बचे काइल मेयर्स
लखनऊ की पारी में दूसरे ओवर में आकाश मधवाल गेंदबाजी करने आए। ओवर की तीसरी बॉल पर मांकड़ ने शॉट खेला और रन दौड़ने की कोशिश की और फिर मना किया। नॉन स्ट्राइकर एन्ड से काइल मेयर्स वापस क्रीज में पहुंचने के लिए दौड़े। इतने में ऋतिक शौकीन ने थ्रो लगाया पर वह मिस हो गया। इधर टिम डेविड ने फिर डायरेक्ट थ्रो लगाया और बाॅल स्टंप्स पर लगी, लेकिन मेयर्स क्रीज के अंदर पहुंच गए।
मेयर्स 13 में 18 रन स्कोर कर आउट हुए।
मधवाल ने लिए 2 गेंदों पर 2 विकेट, पूरन का गोल्डन डक
मधवाल ने मैच चेंजिंग स्पेल फेंका। मधवाल ने 10वें ओवर में टीम को शानदार कमबैक दिलवाया। ओवर की चौथी बॉल पर मधवाल ने आयुष बडोनी को गुड लेंथ बॉल फेंकी। लेकिन, बडोनी ने शॉट लगाया और बॉल को मिस कर दिया। बॉल स्विंग हुई और ऑफ स्टंप से जा टकराई और बडोनी बोल्ड हो गए।
इसके बाद अगली ही बॉल पर निकोलस पूरन बल्लेबाजी करने आए। मधवाल ने लेंथ बॉल फेंकी। इस पर पूर्ण ने बल्ला घुमाया और बॉल उनके बैट से लग कर सीधे विकेटकीपर के हाथों में चली गई।
मधवाल ने बडोनी को बोल्ड किया। मधवाल ने कुल 5 विकेट लिए।
LSG के तीन बल्लेबाज रनआउट हुए
मैच में लखनऊ के तीन बल्लेबाज रनआउट हो गए।
- स्टोइनिस ने विकेट गवांया – 12वें ओवर की पांचवी बॉल पर कैमरून ग्रीन की बॉल पर स्टोइनिस ने शॉट खेला और रन लेने के लिए दौड़े। दूसरा रन लेते समय पिच पर स्टॉइनिस और दीपक हुड्डा, दोनों ही बल्लेबाज बॉल को देखने के चक्कर में बीच पिच पर जा टकराए। इसका फायदा उठाते हुए टीम डेविड ने किशन की ओर बॉल फेंकी और किशन से स्टोइनिस को रन आउट कर दिया।
- रोहित के थ्रो पर आउट हुए गौतम – 13वें ओवर में तीसरी बॉल पर चावला ने गौतम को बॉल फेंकी। गौतम ने शॉट खेला और रन लेने के लिए दौड़े। ग्रीन के हाथ से बॉल रोहित की ओर कवर में गई और गौतम ने रन लेने की कोशिश की। इतने में रोहित शर्मा ने डायरेक्ट थ्रो लगा कर गौतम को आउट कर दिया।
- नवीन और हुड्डा के बीच हुआ कंफ्यूजन – 15वें ओवर में मधवाल गेंदबाजी करने आए। ओवर की पांचवीं बॉल पर नवीन ने शॉट खेला और दौड़े। दूसरे छोर से दीपक हुड्डा ने भी दौड़ लगाई। इस दौरान फील्डिंग कर रहे कैमरून ग्रीन ने शॉट रोक लिया। नवीन ने यह देखा और अपने एन्ड की ओर वापस दौड़ लगाई। नवीन के साथ हुड्डा भी स्ट्राइकर एन्ड पर पहुंच गए और दूसरे एन्ड पर हुड्डा मधवाल ने रन आउट कर दिया।
ईशान ने को आउट किया।
ने LSG के लिए सबसे ज्यादा 40 रन बनाए।
अब देखें मैच से जुड़े फोटोज…
मैच से पहले LSG ने टीम फोटो खिचाया।
मुंबई इंडियंस की ओनर नीता अंबानी मैच देखने पहुंची।
मैच के बाद MI के मेंटर सचिन तेंदुलकर और LSG के कोच गौतम गंभीर आपस में मिले।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.