मुंबई26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार को दिन का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। मुंबई ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराया।
मैच के दौरान रोहित शर्मा 2 बार आउट होने से बचे। वहीं, मुंबई के बॉलर आकाश मधवाल ने 2 बॉल में दो विकेट लिए।
मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स के बारे में हम जानेंगे, साथ ही इनके इम्पैक्ट भी देखेंगे।
1. मधवाल ने 2 बॉल पर 2 बोल्ड किए
मुंबई इंडियंस के लिए आकाश मधवाल ने शानदार गेंदबाजी की। 19वें ओवर में मधवाल ने हैदराबाद के दो बल्लेबाजों को बोल्ड कर दिया। ओवर की पांचवीं बॉल पर मधवाल ने हैदराबाद के टॉप रन स्कोरर हेनरिक क्लासेन को बोल्ड किया। इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर मधवाल ने शानदार डिलीवरी की और हैरी ब्रूक के पैरों के बीच से बॉल निकाल कर उन्हें बोल्ड कर दिया। मैच में मधवाल ने कुल 4 विकेट लिए।
इम्पैक्ट- हैदराबाद की शानदार ओपनिंग पार्टनरशिप के बाद मधवाल के दो विकेट ने हैदराबाद के डेथ ओवर का मॉमेंटम बिगाड़ दिया। टीम 220+ का स्कोर ना बना कर 200 स्कोर पर ही रुक गई।
मधवाल ने क्लासेन को 18 रन पर आउट किया।
मधवाल को मुंबई ने 20 लाख रुपए के बेस प्राइस पर खरीदा था।
2. ब्रूक का गोल्डन डक
सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे महंगे खिलाड़ी हैरी ब्रूक पहली ही बॉल पर आउट हो गए। मुंबई के प्लेयर आकाश मधवाल ने उनका विकेट लिया। 19वें ओवर में हेनरिक क्लासेन के विकेट के बाद ब्रूक बल्लेबाजी करने आए थे। बैटिंग पर आते ही मधवाल ने ब्रूक को पहली ही बॉल पर बोल्ड कर दिया।
इम्पैक्ट- हैरी ब्रूक के आउट होने से 19वें ओवर में महज 6 रन ही आए।
मधवाल ने हैरी ब्रूक को डक पर आउट किया।
3. हैरी ब्रूक का डाइविंग कैच
मुंबई की पारी में हैदराबाद के हैरी ब्रूक ने शानदार डाइविंग कैच पकड़ा। पारी में तीसरा ओवर भुवनेश्वर कुमार कर रहे थे। ओवर की पांचवीं बॉल पर बल्लेबाजी कर रहे ईशान किशन ने पुल शॉट खेला। मिडविकेट पर खड़े हैरी ब्रूक ने फुर्ती से डाइव करते हुए बॉल को कैच कर लिया और ईशान किशन आउट हो गए।
इम्पैक्ट – ईशान किशन हैदराबाद को मैच में पकड़ बनाने में मदद मिली। विकेट के बाद पावरप्ले के तीसरे ओवर में 7 रन ही आए।
हैरी ब्रूक ने डाइविंग कैच लपका।
4. रोहित शर्मा ने लगाया सीजन का 2000वां चौका
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने सीजन का 2 हजारवां चौका लगाया। हैदराबाद के मयंक डागर चौथा ओवर फेंक रहे थे। ओवर की दूसरी बॉल पर रोहित ने जगह बनाते हुए चौका स्कोर किया।
रोहित ने अपनी अर्धशतकीय पारी में कुल 8 चौके लगाए।
5. रोहित को मिले 2 जीवनदान
मैच के पांचवें और 12वें ओवर में रोहित शर्मा को जीवनदान मिले। पहला जीवनदान नीतीश रेड्डी के ओवर में मिला। रेड्डी पांचवा ओवर फेंक रहे थे। ओवर की पांचवीं बॉल पर रोहित शर्मा ने मिडविकेट पर शॉट खेला। फील्डिंग कर रहे सनवीर सिंह बैलेंस नहीं बना पाए और उन्होंने रोहित का कैच छोड़ दिया।
दूसरा चांस 12वें ओवर में मिला। कार्तिक त्यागी के ओवर में पांचवीं बॉल पर शॉट शर्मा ने एक्स्ट्रा कवर की और शॉट खेला। बॉल सीधे सनवीर सिंह के हाथ में आई, लेकिन बॉल मिस हो गई और रोहित आउट होने से बच गए।
सनवीर सिंह ने लगातार दो बार रोहित का कैच किया।
6.चोटिल हुए विव्रांत शर्मा
मैच के दौरान हैदराबाद के खिलाड़ी विव्रांत शर्मा चोटिल हो गए। विव्रांत नौवें ओवर में गेंदबाजी करने आए। ओवर के बाद, विव्रांत असहज दिखे और फिर मेडिकल टीम उन्हें मैदान से बाहर ले गई। पहली पारी में विव्रांत शर्मा ने मयंक अग्रवाल के 83 रन के साथ 69 रन बनाकर SRH को उनके 20 ओवरों में 200/5 का स्कोर बनाने में मदद की थी।
विव्रांत शर्मा अपना पहला ओवर फेंकने के बाद चोटिल हो गई।
7. नीतीश रेड्डी के फ्लाइंग कैच ने रोहित को पवेलियन भेजा
मुंबई की पारी के 14वें ओवर में नीतीश रेड्डी ने शानदार फ्लाइंग कैच लिया। मयंक डागर गेंदबाजी कर रहे थे। रोहित शर्मा ने डागर ने लेग साइड में कवर के ऊपर से शॉट खेला। बैकवर्ड पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे नीतीश रेड्डी ने डाइव लगाया और शानदार कैच लपका।
नीतीश रेड्डी ने कैच लेकर मैच के मोमेंटम को बदलने की कोशिश की।
8.कैमरून ग्रीन ने लगाया शतक
मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने शानदार शतक जड़ा। ग्रीन के शतक के लिए सूर्यकुमार यादव ने सिंगल लिया। 18वें ओवर की पहली बॉल पर सूर्यकुमार स्ट्राइक पर थे। इस समय टीम को 8 रन की जरूरत थी और ग्रीन को शतक के लिए 6 रन चाहिए थे। ऐसे में सूर्यकुमार यादव ने उनके शतक के लिए एक रन लिया। ग्रीन का शतक देख सचिन भी रोमांचित हो गए।
ग्रीन ने 47 में 100 रन बनाए।
अब देखें मैच से जुड़े फोटोज….
मयंक अग्रवाल का 2023 IPL सीजन अच्छा नहीं रहा। इस मैच में उनके बल्ले से सीजन का पहला अर्धशतक निकला। मयंक ने 46 में 83 रन की पारी खेली।
कैमरून ग्रीन को शतक लगाने और मैच विनिंग पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच मिला।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.