मजेदार अंदाज में आउट हुए डी सिल्वा: खुद को बचाने के चक्कर में विकेट पर दे मारा बल्ला, दो दिन में दूसरा हिट-विकेट
कुछ ही क्षण पहले
मैदान पर आपने बल्लेबाजों को आउट होते, तो कई बार देखा होगा, लेकिन श्रीलंका के बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा जिस तरह आउट हुए हैं, उसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। गेंद चुपचाप बाहर जा रही थी, लेकिन बल्लेबाज ने जबरदस्ती उसके साथ छेड़छाड़ की और अपना विकेट गंवा दिया।
हिट-विकेट हुए डी सिल्वा
श्रीलंका की पारी के 95वें ओवर में शैनन गेब्रियल ने आउटसाइड ऑफ स्टंप पर शॉर्ट गेंद डाली, जिसे धनंजय डी सिल्वा ने हल्के हाथों से खेला। बल्ले के किनारे पर लगकर गेंद बाउंस हुई और विकेट के पीछे चली गई। सिल्वा ने पीछे मुड़कर गेंद को स्टंप पर लगने से बचाने के लिए बैट घुमाया, लेकिन गेंद फिर बल्ले के किनारे पर लगकर हवा में उछल गई। डी सिल्वा ने फिर अपने आप को बचाने के लिए बल्ला घुमाया, जो लेग स्टंप पर लगा और वह हिट-विकेट आउट हो गए।
बना दिया अनचाहा रिकॉर्ड
पहली पारी में धनंजय डी सिल्वा 95 गेंदों पर 61 रन बनाकर आउट हुए। टेस्ट क्रिकेट में ये दूसरा मौका रहा जब डी सिल्वा हिट-विकेट होकर पवेलियन लौटे हो। इससे पहले 2019 में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क की गेंद पर धनंजय हिट-विकेट हुए थे। श्रीलंका के लिए दो बार हिट-विकेट आउट होने वाले डी सिल्वा रोमेश कालुविथाराना के बाद दूसरे खिलाड़ी बने। कालुविथाराना साल 1997 में दो बार हिट विकेट आउट हुए थे।
कल हर्षल ने गंवाई थी विकेट
बीते दिन भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया था, जहां भारतीय तेज गेंदबाज हर्षल पटेल भी फर्ग्यूसन की गेंद पर हिट-विकेट आउट हुए थे। वह केएल राहुल के बाद टी-20 में हिट विकेट आउट होने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.