9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
2003 वनडे वर्ल्ड कप के ब्रॉडकास्टर सोनी मैक्स के प्रोगाम एक्स्ट्रा इनिंग्स से क्रिकेट में एंकरिंग की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस मंदिरा बेदी ने कई खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा है कि टूर्नामेंट के दौरान प्री मैच शो के वक्त कई क्रिकेटर्स उन्हें घूर-घूरकर देखते थे।
खिलाड़ियों को उनके सवाल बहुत बचकाने लगते थे, वह कहते थे कि ये क्या सवाल पूछ रही है? वह गुस्सा होकर मेरे सवालों का जवाब नहीं देते। कभी-कभी कोई खिलाड़ी जवाब देता तो मेरे सवाल से उसका जवाब मेल ही नहीं खाता था और खिलाड़ियों के इस बर्ताव से मुझे काफी डर लगता था।
ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों के साथ अभ्यास सत्र के दौरान मंदिरा बेदी।
क्रिकेट में महिलाओं के साथ नहीं होता अच्छा बर्ताव
मंदिरा ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा कि उनके साथ पैनल में बैठे लोग भी अच्छा व्यवहार नहीं करते थे। वो कभी नहीं चाहते थे कि मैं क्रिकेट शो की मेजबानी करूं। मेरे बहुत सारे क्रिकेटर्स दोस्त थे, अब वह रिटायर हो चुके हैं, लेकिन तब पैनल को मेरी ये दोस्ती तक पसंद नहीं आती थी। उन्हें यह पसंद नहीं था कि कोई महिला साड़ी पहनकर, सज-धजकर क्रिकेट की बातें करे। किसी ने भी मुझे गाइड नहीं किया।
मुझे बताया गया था कि आपके दिमाग में जो भी सवाल आता है। आपको वही सवाल पूछना है। इसके बाद यह सोनी टीवी था, जिसने मेरा समर्थन किया और मुझे 150-200 महिलाओं में से चुना। उन्होंने कहा कि हमने आपको किसी कारण से चुना है, हमें लगता है कि आपके पास वो क्वालिटी है जो हमें चाहिए। आप आगे बढ़िए और वैसे ही रहिए जैसी आप हैं और इस समय का आनंद लीजिए।
2003 वर्ल्ड कप के अलावा मंदिरा बेदी ने 2007 के विश्व कप में भी एंकरिंग की। 2004, 2006 का चैंपियंस ट्रॉफी में भी मंदिरा को एंकरिंग करते हुए देखा गया। IPL के शुरुआती सीजन में भी मंदिरा एंकर के रूप में नजर आ चुकी हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.