मंथली इनकम अकाउंट से होगी हर महीने कमाई: अब इसमें मिलेगा 6.7% ब्याज, यहां जानें इस योजना से जुड़ी खास बातें
- Hindi News
- Business
- Post Office; Scheme National Savings (Monthly Income Account) Scheme Benefits & Features
नई दिल्ली3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सरकार ने पोस्ट ऑफिस की कई स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर मिलने वाले ब्याज में बढ़ोतरी की है। इसी के चलते अब नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट पर अब 6.6% की बजाय 6.7% सालाना ब्याज मिलेगा। इस स्कीम की सबसे अच्छी बात ये है कि इसके जरिए आप आपने लिए हर महीने इनकम का इंतजाम कर सकते हैं। हम आपको इसके बारे में बता रहे हैं।
मिनिमम हजार और अधिकतम 9 लाख रुपए तक का निवेश
इस स्कीम के तहत अकाउंट को मिनिमम 1000 रुपए से खुलवा सकते हैं। वहीं अगर अधिकतम की बात करें तो अगर आपका अकाउंट सिंगल है तो आप 4.5 लाख रुपए तक अधिकतम जमा कर सकते हैं। वहीं अगर आपका ज्वाइंट अकाउंट है तो इसमें अधिकतम 9 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं।
हर महीने 5 हजार से ज्यादा की आमदनी
इसमें 6.7% सालाना ब्याज मिल रहा है। सालाना मिलने वाले ब्याज को 12 महीनों में बांट दिया जाता है और वह अमाउंट आपको हर महीने मिलता रहता है। अगर आप मंथली पैसा न निकालें तो वह आपके पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट में रहेगी और मूलधन के साथ इन पैसों को भी जोड़कर आपको आगे ब्याज मिलेगा।
मान लीजिए अगर आप इस योजना के तहत 4.5 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो अब आपको 6.7% सालाना ब्याज के हिसाब से सालाना 30,150 रुपए ब्याज मिलेंगे। वहीं अगर आप इसमें ज्वाइंट अकाउंट के तहत 9 लाख का निवेश करते हैं तो आपको 60,300 साल का ब्याज मिलेगा। इसे 12 महीनों में बराबर बांटें तो हर महीने 5,025 रुपए का रिटर्न मिलेगा। अगर रिटर्न को विद्ड्रॉ नहीं करते हैं तो उस पर भी ब्याज मिलता है।
कौन खोल सकता है अकाउंट?
इस खाते को किसी नाबालिग के नाम पर और 3 वयस्कों के नाम पर जॉइंट अकाउंट भी खोला जा सकता है। 10 साल से ज्यादा उम्र के माइनर के नाम भी पैरेंट्स की देखरेख में खाता खोला जा सकता है।
इसमें अकाउंट कैसे खुलवा सकते हैं?
- इसके लिए सबसे पहले पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खोलना होगा।
- इसके बाद पोस्ट ऑफिस से नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट के लिए एक फॉर्म भरना होगा।
- फॉर्म के साथ अकाउंट खोलने के लिए तय रकम के लिए कैश या चेक जमा करें।
- इसके बाद आपका खाता खुल जाएगा। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
इसमें कितने साल में पैसा हो जाएगा डबल?
इसमें निवेश करने पर आपको अधिकतम 6.7% ब्याज मिल रहा है। ऐसे में रूल ऑफ 72 के अनुसार अगर आप इस स्कीम में पैसा लगाते हैं तो पैसे को डबल होने में करीब 10 साल 8 महीने का समय लगेगा।
क्या है रूल ऑफ 72?
एक्सपर्ट्स इसे सबसे सटीक रूल मानते हैं, जिससे यह तय किया जाता है कि आपका निवेश कितने दिनों में डबल हो जाएगा। इसे आप ऐसे समझ सकते हैं कि अगर आपने बैंक के एक खास स्कीम का चयन किया है, जहां आपको सालाना फीसदी ब्याज मिल रहा है तो ऐसे में आपको रूल 72 के तहत 72 में 8 का भाग देना होगा। यानी 72/8= 9 साल, यानी इस स्कीम के तहत आपके पैसे 9 साल में दोगुने हो जाएंगे।
नोट: इस स्कीम पर मिलने वाले रिटर्न कर कैलकुलेशन अनुमानित तौर पर किया गया है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.