भास्कर बिजनेस लाइव अपडेट: जून 2023 में विप्रो का मुनाफा सालाना आधार पर 20.93% घटकर 2,563.6 करोड़ रुपए रहा, आय में तिमाही आधार पर 2.98% की बढ़त
- Hindi News
- Business
- Bhaskar Business Live Update ; Dollar Vs Rupees ; Dollar ; Rupees ; Petrol Price ; Diesel ; Government Cuts Tax On Diesel And Air Fuel, Abolishes Tax On Petrol
नई दिल्ली3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
आईटी कंपनी विप्रो लिमिटेड ने जून 2023 तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है। जिसके मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 20.93% घटकर 2,563.6 करोड़ रुपए पर रहा है जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 3,242.6 करोड़ रुपए रहा था। वहीं तिमाही आधार पर देखें तो कंपनी के मुनाफे में 16.96% की गिरावट देखने को मिली है।
कंपनी के आय में तिमाही आधार पर 2.98% की बढ़त देखने को मिली है। जून 2023 में कंपनी की डॉलर आय 2.7 अरब डॉलर रही है। इस अवधि में कंपनी के आईटी सर्विसेस से होने वाली आय 273.55 करोड़ डॉलर रही है। इसमें सालाना आधार पर 13.3% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ कमजोर, 8 पैसे कमजोर होकर 80 रुपए पर बंद हुआ
डॉलर के मुकाबले रुपए में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। आज रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ है। ये 8 पैसे कमजोर होकर 80 रुपए पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह रुपया डॉलर के मुकाबले 4 पैसे की गिरावट के साथ 79.96 रुपए पर खुला था।
जून 2023 तिमाही में इंडसंइड बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 64.4% बढ़ा, ब्याज से आय 15.8% बढ़ी
इंडसंइड बैंक जून 2023 तिमाही को खत्म हुई वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जिसके मुताबिक इस अवधि में बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 64.4% बढ़कर 1,603.29 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है जो कि वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में 974.95 करोड़ रुपए पर रहा था।
30 जून 2022 को समाप्त तिमाही में बैंक की ब्याज आय पहली तिमाही में बैंक की ब्याज आय 15.8% बढ़कर 4,125.26 करोड़ रुपए पर रही है जो कि वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में 3,563.7 करोड़ रुपए पर रही थी।
सरकार ने डीजल और हवाई ईंधन पर लगाए टैक्स में कटौती की, पेट्रोल पर लगे टैक्स को खत्म किया
ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में नरमी को देखते हुए केंद्र सरकार ने तीन सप्ताह पहले निर्यात पर लगाए भारी-भरकम टैक्स को वापस ले लिया है। सरकार ने डीजल और हवाई ईंधन पर लगाए टैक्स में कटौती की है, जबकि पेट्रोल पर लगे पूरे टैक्स को ही खत्म कर दिया है।
सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, डीजल और हवाई ईंधन पर लगाए गए 13 रुपए प्रति लीटर के अतिरिक्त टैक्स को घटाकर 11 रुपए किया गया है। वहीं, पेट्रोल के निर्यात पर लगे 6 रुपए प्रति लीटर के टैक्स को पूरी तरह खत्म कर दिया गया है।
रेस्टोरेंट्स और होटल में खाना खाने पर देना होगा सर्विस चार्ज, हाई कोर्ट ने पुराने फैसले पर लगाई रोक
अगर आप होटल या रेस्टोरेंट में खाना खाते हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। दिल्ली हाई कार्ट ने होटल और रेस्टोरेंट को सर्विस चार्ज वसूलने पर लगी रोक को हटा दिया है। 4 जुलाई को केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने गाइडलाइन के जरिए रेस्टोरेंट में सर्विस चार्ज वसूलने पर रोक लगाई थी। इसके बाद नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) और फेडरेशन ऑफ होटल्स एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने इस फैसले को हाई कार्ट में चुनौती दी थी।
जस्टिस यशवंत वर्मा ने NRAI और फेडरेशन ऑफ होटल्स एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए CCPA के 4 जुलाई के दिशानिर्देशों को चुनौती देते हुए कहा कि इस मुद्दे पर विचार करने की जरूरत है। उन्होंने इस मामले में अधिकारियों का अपना जवाब दाखिल करने को भी कहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.