Quick News Bit

भास्कर बिजनेस लाइव अपडेट: निफ्टी 16000 के नीचे, सेंसेक्स 372 अंक फिसलकर बंद; फार्मा और मेटल में बढ़त

0
  • Hindi News
  • Business
  • Business Live Update ; Bhaskar Business Live Update ; Gold ; Silver ; Sona ; Chandi, Share Market ; BSE ; NSE ; The Stock Market Rose Today After A Year Of Two day Decline, Sensex Opened With A Gain Of 324 Points At 54,210.10

नई दिल्ली10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

13 जुलाई को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 372.46 या 0.69% की गिरावट के साथ 53,514.15 पर और निफ्टी 91.65 अंक या 0.57% की गिरकर 15,966.65 पर बंद हुआ। निफ्टी सेक्टोरल इंडेक्स के प्राइवेट बैंक में सबसे ज्यादा 1.05% की गिरावट रही। वहीं फार्मा सेक्टर में 1.38% की बढ़त रही।

सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयर्स में बढ़त रही।

सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयर्स में बढ़त रही।

अन्य अपडेट…

नोमुरा ने भारत के GDP अनुमान को घटाया, साल 2023 में 4.7% रह सकती है
महंगाई के माहौल से दुनिया भर में मंदी की चिंता बनी हुई है। इस बीच नोमुरा के एनालिस्ट ने भारत के 2023 के GDP अनुमान को 5.4% से घटाकर 4.7% कर दिया है।

नोमुरा में भारत और एशिया (जापान को छोड़कर) के लिए चीफ इकोनॉमिस्ट सोनल वर्मा ने हाल में अरुदीप नंदी के साथ लिखे एक नोट में कहा, “निर्यात के मोर्चे पर मुश्किलें आनी शुरू हो गई हैं, वहीं आयात से मंथली ट्रेड डेफिसिट रिकॉर्ड हाई की ओर बढ़ रहा है। ऊंची महंगाई, मॉनेटरी पॉलिसी में सख्ती, प्राइवेट कैपेक्सग्रोथ में कमी, बिजली की कमी और वैश्विक मंदी की आशंका से मीडियम टर्म के लिए चुनौतियां नजर आती हैं। इसके चलते हमने 2023 के लिए अपने जीडीपी ग्रोथ अनुमान को घटाकर 4.7% कर दिया है।”

अप्रैल और मई में चीन के साथ भारत का व्यापार घाटा बढ़ा
चीन के साथ भारत का व्यापार घाटा चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीनों अप्रैल और मई में तेजी से बढ़ा है। वैश्विक मंदी की आशंका बढ़ने के कारण कमोडिटी की कीमतों में तेज गिरावट के कारण निर्यात सिकुड़ गया है। चीन में COVID-19 प्रतिबंधों से मांग सुस्त है जिसने भी गिरावट में योगदान दिया है। विशेष रूप से आयरन ओर और कॉपर के एक्सपोर्ट में गिरावट आई है।

अप्रैल और मई के व्यापार आंकड़ों से पता चलता है कि चीन को भारत का निर्यात लगभग 31% घटकर 3.07 अरब डॉलर हो गया, जबकि आयात 12.8% बढ़कर 15.39 अरब डॉलर पर पहुंच गया। हालांकि, पेट्रोलियम प्रोडक्ट के एक्सपोर्ट में इजाफा हुआ है। प्राइवेट रफाइनर्स ने घरेलू स्तर पर बिक्री से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए ज्यादा एक्सपोर्ट किया।

मोबाइल कंपनी ओप्पो इंडिया ने की 4389 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने दावा किया है कि मोबाइल कंपनी ओप्पो इंडिया ने 4389 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की है। मई में ओपो के कई ऑफिस पर ईडी ने छापेमारी की थी। बता दें कि ओप्पो चीन की मोबाइल कंपनी है।

सोने-चांदी के दामों में आज भी गिरावट, चांदी 56 हजार और सोना 51 हजार के नीचे आया
आज सोने-चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, सर्राफा बाजार में सोना 222 रुपए सस्ता होकर 50,656 रुपए पर पहुंच गया है। अगर चांदी की बात करें तो सर्राफा बाजार में ये 209 रुपए सस्ती होकर 55,888 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है।

कैरेट के हिसाब से सोने की कीमत

कैरेट भाव (रुपए/10 ग्राम)
24 50,656
23 50,453
22 46,401
18 37,992

100 डॉलर के नीचे आया कच्चा तेल, पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने की संभावना
कच्चा तेल 100 डॉलर के नीचे आ गया है। अभी ये 99 डॉलर प्रति बैरल पर व्यापार कर रहा है। इससे न केवल पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने की संभावना है, बल्कि विमान यात्रा से लेकर, पेंट, कपड़े और सीमेंट तक सस्ते हो सकते हैं। चीन के बड़े इलाकों में कोविड के नए वैरिएंट का संक्रमण फैलने के बाद लगी पाबंदियों की वजह से क्रूड की मांग कमजोर पड़ने की आशंका के चलते यह गिरावट आ रही है।

मुंबई में 4 रुपए किलो महंगी हुई CNG, पीएनजी की कीमत में भी बढ़ोतरी
सरकारी गैस कंपनी महानगर गैस ने CNG और PNG के दाम बढ़ा दिए हैं। 12 जुलाई आधी रात से मुंबई में CNG के दाम 4 रुपए प्रति किलो और PNG के दाम 3 रुपए/SCM बढ़ गए हैं। इसके मुताबिक, अब मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में CNG का नया रेट 80 रुपए किलो और PNG का रेट 48.50 रुपए प्रति SCM है।

खबरें और भी हैं…

For all the latest Business News Click Here 

 For the latest news and updates, follow us on Google News

Read original article here

Denial of responsibility! NewsBit.us is an automatic aggregator around the global media. All the content are available free on Internet. We have just arranged it in one platform for educational purpose only. In each content, the hyperlink to the primary source is specified. All trademarks belong to their rightful owners, all materials to their authors. If you are the owner of the content and do not want us to publish your materials on our website, please contact us by email – [email protected]. The content will be deleted within 24 hours.

Leave a comment