भास्कर बिजनेस अपडेट: ‘अकासा एयर’ को मिला ऑपरेशन सर्टिफिकेट, इसी महीने शुरू हो सकती है उड़ान
- Hindi News
- Business
- BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: 7 July Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates, Akasa Air, Rakesh Jhunjhunwala,
2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली एयरलाइन ‘अकासा एयर’ को डॉयरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) से हरी झंडी मिल गई है। DGCA ने कंपनी को अपनी उड़ान शुरू करने के लिए ऑपरेशन सर्टिफिकेट दे दिया है। अब ऐसे में अकासा के इस महीने के आखिर तक कॉमर्शियल उड़ान शुरू होने की उम्मीद है।
सेंसेक्स 427 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 16132 पर, बैंक शेयरों में तेजी, टाइटन का शेयर 6% मजबूत हुआ
आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए। सेंसेक्स 427अंकों की तेजी के साथ तो निफ्टी 16,130 के पार बंद हुआ। निफ्टी पर बैंक और आटो इंडेक्स करीब 1.74% और 1.35% मजबूत हुए हैं, जबकि फाइनेंशियल इंडेक्स को भी 1% से ज्यादा मजबूती मिली। मेटल इंडेक्स 3.5% चढ़ा, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए तो FMCG इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में 427 अंकों की तेजी रही है और 54,178 के लेवल पर जबकि निफ्टी 143 अंक बढ़कर 16132 के लेवल पर बंद हुआ। आज के टॉप गेनर्स में टाइटन, टाटा स्टील, LT, इंडसइंड बैंक, M&M, ICICI बैंक और कोटक बैंक शामिल हैं।
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 21 में बढ़त और 9 में गिरावट रही।
टाइटन के शेयर में तेजी रही
टाइटन के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिली। आज कंपनी का शेयर 5.78% से ज्यादा मजबूत होकर 2,129.9 रुपए पर बंद हुआ। बुधवार को यह 2014 रुपए पर बंद हुआ था। असल में टाइटन कंपनी ने फाइनेंशियल इयर 2023 की पहली तिमाही के लिए अपने डेटा जारी किए हैं, जो बेहद दमदार रहे हैं।
CBI ने रिश्वत मामले में टाटा पावर के 5 अधिकारियों को गिरफ्तार किया, पावर ग्रिड के ED भी अरेस्ट
पावर ग्रिड रिश्वत मामले में एग्जीक्यूटिव वीपी देशराज पाठक और असिस्टेंट वीपी आरएन सिंह सहित टाटा पावर के 5 अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के ईडी बी एस झा की भी गिरफ्तारी हुई है। CBI ने बताया कि सभी की गिरफ्तारी नॉर्थ ईस्टर्न रीजनल पावर सिस्टम इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार के मामले में हुई है। गुरुग्राम, दिल्ली और गाजियाबाद में 11 जगहों पर सर्च जारी है।
सरकारी बैंक के प्रमुखों के साथ बैठक करेंगी वित्त मंत्री सीतरमण, फाइनेंशियल स्कीम्स का रिव्यू होगा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सरकारी बैंक के प्रमुखों के साथ बैठक करेंगी। इस मीटिंग में विभिन्न फाइनेंशियल स्कीम्स की प्रोग्रेस का रिव्यू किया जाएगा। रीजनल रूरल बैंक (RRBs) के परफॉर्मेंस का रिव्यू भी होगा। RRBs एक्सपेंशन, बिजनेस डायवर्सिफिकेशन, कॉस्ट रेशनलाइजेशन और टेक्नोलॉजी से जुडे रिफॉर्म के एडॉप्टेशन का रिव्यू किया जाएगा।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.