भास्कर बिजनेस अपडेट्स: एलन मस्क ने ट्विटर डील के लिए रिवाइज्ड प्लान पेश किया, शेयरों में उछाल
- Hindi News
- Business
- Bhaskar Live Update, Elon Musk Twitter Deal, Colgate Q4 Result, BMW New Car Launch,
नई दिल्ली6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ट्विटर को खरीदने की डील को कुछ दिन तक होल्ड पर रखने के बाद एलन मस्क ने अब इस सौदे को लेकर रिवाइज्ड प्लान सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को सौंपा है। मस्क के कदम से इस डील पर छाए संकट के बादल अब छंटते नजर आ रहे हैं।
एलन मस्क का कहना है कि डील करते वक्त उन्हें बताया गया था कि ट्विटर के स्पैम अकाउंट कुल अकाउंट का 5% हैं, जबकि वास्तव में यह संख्या 20% के करीब है। इसी मुद्दे पर पेंच फंस गया था। इस खबर के बाद बुधवार को ट्विटर का शेयर 3.9% उछलकर 37.16 डॉलर पर बंद हुआ। इससे पहले कुछ हफ्तो में ट्विटर के शेयरों पर दबाव देखने को मिला था।
इंफोसिस ने सलिल पारेख को 43% का इंक्रीमेंट दिया, 49.68 करोड़ से बढ़कर 71.02 करोड़ रुपए हुई
दिग्गज IT कंपनी इंफोसिस ने अपने चीफ एग्जीक्यूटिव आफिसर (CEO) सलिल पारेख को बड़ा इंक्रीमेंट दिया है। कंपनी ने उनकी सालाना सैलरी 49.68 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 71.02 करोड़ रुपये कर दी है। यानी उनकी सैलरी में एक साल में 43% बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी का कहना है कि सलिल पारेख की अगुवाई में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2018 में 70,522 करोड़ से बढ़कर वित्त वर्ष 2022 में 1,21,641 करोड़ रुपए पहुंच गया।
चौथी तिमाही में कोलगेट का मुनाफा बढ़ा, आय भी 1,301 करोड़ रुपए रही
FMCG सेक्टर की दमदार कंपनी कोलगेट ने आज कंपनी ने चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे पेश किए। कंपनी ने जनवरी-मार्च के बीच हुए बिजनेस अपडेट को लेकर जानकारी दी और नतीजों के मुताबिक कंपनी को मुनाफे में 3% की तेजी देखने को मिली है। कंपनी ने चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में 324 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया। इस तिमाही कंपनी की आय 1,301 करोड़ रुपए रही। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 1,283 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।
इलेक्ट्रिक कार BMW i4 हुई लॉन्च, इसमें मिलेगी 590 किलोमीटर की रेंज
प्रीमियम और लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी BMW ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार BMW i4 इलेक्ट्रिक को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 69.90 लाख रुपए एक्सशोरूम कीमत पर पेश किया है। सेडान सेगमेंट की यह कार एक बार फुल चार्ज में 590 किलोमीटर का सफर तय करती है।
1 जून से महंगा हो जाएगा गाड़ियों का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस
अगले महीने, यानी 1 जून से दोपहिया और चार पहिया वाहनों के साथ अन्य बड़े वाहनों का थर्ड पार्टी बीमा महंगा होने वाला है। यानी, अब आपको थर्ड पार्टी बीमा के लिए ज्यादा प्रीमियम देना होगा। भारतीय बीमा और नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने मोटर वाहनों के थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की दरों को बढ़ाने को लेकर एक ड्राफ्ट तैयार किया है। 1 जून 2022 से नई दरें लागू हो सकती हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
51 हजार के नीचे आया सोना, चांदी भी 61 हजार रुपए के करीब आई
सोना-चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, सर्राफा बाजार में सोना 51 हजार से नीचे आ गया है। आज सोना 183 रुपए सस्ता होकर 50,989 रुपए पर आ गया है। वायदा बाजार की बात करें तो MCX पर दोपहर 1 बजे सोना 79 रुपए की गिरावट के साथ 50,740 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
अगर चांदी की बात करें तो सर्राफा बाजार में ये 109 रुपए सस्ती होकर 61,339 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। MCX पर दोपहर 1 बजे ये 169 रुपए की गिरावट के साथ 61,365 रुपए पर ट्रेड कर रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.