भास्कर क्रिकेट पॉडकास्ट: बारिश के बावजूद टीम इंडिया के पास जीत का मौका, 350 रन बनाने के बाद पारी घोषित करना बेहतर
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Bhaskar Cricket Podcast India Vs South Africa Despite The Rain Team India Has A Chance To Win
नई दिल्ली5 मिनट पहले
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल बारिश में धुल गया। एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। दिग्गज कमेंटेटर और हमारे क्रिकेट एक्सपर्ट सुशील दोषी का मानना है कि एक दिन खराब होने के बावजूद हमारे पास जीत हासिल करने का मौका है। उन्होंने अपने पॉडकास्ट में इसके पीछे के कारण भी बताए।
साउथ अफ्रीका पर बनाया जा सकता है दबाव
दोषी ने कहा कि साउथ अफ्रीका टीम इंडिया के लिए फाइनल फ्रंटियर के समान है। भारत को इस टेस्ट में अच्छी शुरुआत मिली है और भारतीय खिलाड़ी इस मौके को गंवाना नहीं चाहेंगे। साउथ अफ्रीका की बैटिंग भी पहले जैसी नहीं रही है। अगर भारत 350 या 400 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर देता है तो मेजबान टीम पर दबाव बनाया जा सकता है।
तीसरे दिन भी बारिश हुई तो होगी मुश्किल
दोषी ने कहा कि अगर मैच के तीसरे दिन का खेल भी बारिश के कारण खराब होता है तो फिर रिजल्ट आना मुश्किल हो जाएगा। बाकी बचे दो दिन के खेल में तीन पारियों का हो पाना मुश्किल होगा। अभी भारत के पास विकल्प यह है कि वह 400 के आसपास का स्कोर बनाए और साउथ अफ्रीका को इसके अंदर दो बार आउट करने की कोशिश करे।
बारिश से खराब नहीं होगी पिच
दिग्गज कमेंटेटर का मानना है कि बारिश चाहे कितनी भी हो पिच पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आजकल पिच के साथ-साथ स्क्वॉयर भी कवर किए जाते हैं। इसलिए पिच पर ज्यादा असर नहीं होगा। हां, थोड़ी-बहुत नमी जरूर आ स सकती है। इससे दोबारा खेल शुरू होने पर शुरुआत में बल्लेबाजों को मुश्किल होगी। ज्यादा बारिश की स्थिति में स्पिनर्स का काम मुश्किल हो सकता है लेकिन, सेंचुरियन में तो तेज गेंदबाजी से ही मैच जीते जाते हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.