भास्कर क्रिकेट पॉडकास्ट: अश्विन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर, टीम में अब एकजुटता नजर आ रही; सीरीज जीतने के बाद अब युवाओं को मिले मौका
नई दिल्ली3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया ने शुक्रवार को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मैच में NZ ने भारत को 154 रनों का टारगेट दिया था, जिसे भारतीय टीम ने 17.2 ओवर के खेल में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। टीम की जीत में डेब्यू कर रहे हर्षल पटेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पटेल ने 25 रन देकर 2 विकेट लिए थे।
दिग्गज कमेंटेटर सुशील दोषी ने भास्कर क्रिकेट पॉडकास्ट में कहा कि टीम इंडिया की ये अद्भुत जीत रही। NZ ने तेजी से शुरुआत की थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों में रफ्तार में परिवर्तन करते हुए मैच में शानदार वापसी की। साथ ही कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनजमेंट को भी इस जीत का श्रेय मिलना चाहिए, क्योंकि उनकी रणनीति के चलते ही हम कीवी टीम को कम स्कोर पर रोकने में सफल हुए। टीम में भी एकजुटता नजर आ रही है।
अश्विन टीम के सबसे बड़े हथियार
जयपुर में 2 विकेट लेने वाले आर अश्विन ने इस मैच में भी 1 विकेट अपनी झोली में डाला। उनकी शानदार बॉलिंग पर दोषी ने कहा कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं। अश्विन की बराबरी का ऑफ स्पिनर पूरी दुनिया में मौजूद नहीं है। उनकी गेंदबाजी में इतनी विविधता है, जो उनको महान बनाती है। वह ओवर की सभी 6 गेंदें अलग प्रकार से डाल सकते हैं। ऑफ ब्रेक, कैरम बॉल, टॉप स्पिन, यहां तक कि वो लेग स्पिन भी डाल सकते हैं।
समझ से बाहर थी न्यूजीलैंड की रणनीति
दोषी ने कहा कि इस मैच में न्यूजीलैंड की रणनीति उनकी समझ से बाहर रही। उन्होंने कहा- रोहित शर्मा वर्ल्ड क्रिकेट में अपने पुल शॉट्स के लिए जाने जाते हैं, लेकिन फिर भी कीवी गेंदबाज उनको लगातार शॉर्ट पिच गेंद करते रहे और रोहित ने भी इसका फायदा उठाते हुए खूब छक्के लगाए। साथ ही न्यूजीलैंड की फील्डिंग भी खराब रही। अगर आप कैच छोड़ोगे तो मैच कैसे जीतोगे। बैटिंग में भी टीम संघर्ष कर रही है।
आवेश को मिलना चाहिए मौका
भारतीय टीम ने सीरीज जीत ली है और तीसरे मैच में टीम बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है। दोषी का मानना है कि यह एक्सपेरिमेंट करने का बढ़िया मौका है और आखिरी मैच में आवेश खान को प्लेइंग-XI में शामिल करना चाहिए। आवेश के अलावा ईशान भी बढ़िया खिलाड़ी हैं और उनको भी चांस मिलना चाहिए। बेंच को मौका देने का इससे बढ़िया नहीं हो सकता।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.