24 मिनट पहले
टी-20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ शर्मनाक हार मिली। क्रिकेट कमेंटेटर सुशील दोषी का मानना है कि भारत की हार के जिम्मेदार तेज गेंदबाज रहे। भुवनेश्वर कुमार मैच में जिस स्पीड से गेंदबाजी कर रहे थे, ऐसा लग रहा था कोई स्पिनर गेंद फेक रहा है। दोषी ने अपने क्रिकेट पॉडकास्ट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तारीफ भी की है।
भारत को पहली बार आज वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा है। 29 साल में हमने 12 मुकाबले जीते थे। 13वां मुकाबला था किसी ने सोचा नहीं था की हम हार जाएंगे, अब हार गए इस पर आपका पहला रिएक्शन क्या है?
देखिए मैं समझता हूं कि पाकिस्तान बहुत बेहतर खेली और एक टीम जो आशाओं के अनरूप नहीं खेली वो भारतीय टीम थी। देखिए मैं हमेशा कहा करता हूं कि क्रिकेट में नाम नहीं खेलता आपको खुद खेलना पड़ता है। अगर आपकी टीम विश्व में पहले नंबर की टीम है तो आपको उसके हिसाब से उस दिन खेलना पड़ेगा, लेकिन ये कहते हुए मुझको दुख हो रहा है कि भारतीय खिलाड़ी जिस तरह से खेले, वो एकदम फॉर्म में नजर नहीं आए। मुझे लगता है कि बॉयो-बबल इसका सबसे बड़ा कारण रहा। गेंदबाजी ने मुझे बहुत निराश किया। भुवनेश्वर 122 की स्पीड में गेंदबाजी कर रहे थे। आप स्पिनर हो या तेज गेंदबाज? गेंद यहां स्विंग होती नहीं है, तो उन्हें टीम में लेना गलत फैसला था। इसको लेकर किसको दोष दें, जबकि धोनी भी वहीं थे मुझे पता नहीं।
11 खिलाड़ी नहीं जीत सके मुकाबला
दोषी ने कहा कि हमारे 11 खिलाड़ियों के नाम गिनाए जाए और पाकिस्तान के 11 खिलाड़ियों को देखा जाए तो हमारी टीम के पास उनसे ज्यादा अनुभव था। हमारे खिलाड़ी बड़े रन बनाने की क्षमता रखते हैं और कई बार टीम को जीत दिला चुके हैं, लेकिन इस मैच में उन्होंने बहुत ही मामूली प्रदर्शन किया। हार जीत खेल का हिस्सा है, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ हमारी सभी प्लानिंग फेल हुई। वहीं, पाकिस्तान की सभी योजनाएं काम कर गईं।
रणजी क्रिकेट जैसा प्रदर्शन
दिग्गज कमेंटेटर ने कहा कि मैच में भारतीय गेंदबाज एक विकेट भी नहीं ले सके। विकेट को छोड़िए एक कैच का मौका तक नहीं बन पाया। शमी और भुवी ने बहुत ही मामूली प्रदर्शन किया। ऐसा प्रदर्शन रणजी मैचों में देखने को मिलता है।
बाबर ने दिखाई अपनी क्लास
सुशील दोषी ने आगे कहा- बाबर आजम ने दिखाया कि क्यों उनकी गिनती दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों में की जाती है। हम जानते थे कि वो तकनीकी रूप से कितने बेहतर हैं, लेकिन टी-20 क्रिकेट में इसका अनुमान ज्यादा नहीं था। जैसे बाबर ने खेल दिखाया वह काबिले ए तारीफ था।
अश्विन को मिले मौका
दोषी ने कहा कि टूर्नामेंट में भारत को पहला झटका लग गया है। अब आगे अच्छा करने के लिए आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में मौका देना चाहिए। अश्विन विकेट टेकर हैं और किसी भी परिस्थिति में विकेट ले सकते हैं। साथ ही हार्दिक को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने को कोई मतलब नहीं है। IPL में भी वह फॉर्म में नजर नहीं आए थे और गेंदबाजी में भी वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.