- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Sushil Doshi Podcast It Was Not Expected That The Indian Innings Would Collapse So Quickly England Bowlers Are Taking Advantage Of Their Height
नई दिल्ली17 मिनट पहले
टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में पारी और 76 रनों से हार झेलनी पड़ी। मैच के चौथे दिन 2 विकेट पर 215 रन से आगे खेलने वाली भारतीय टीम 278 रन पर सिमट गई। इस तरह सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ गई है। कमेंटेटर सुशील दोषी ने अपने पॉडकास्ट में कहा कि उन्हें चौथे दिन भारतीय बल्लेबाजों से संघर्ष की उम्मीद थी। भारत की पारी इतनी जल्दी सिमट जाएगी इसका अंदाजा किसी को नहीं था। बकौल दोषी इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की और वे अपने लंबे कद का भी भरपूर फायदा उठा रहे हैं।
इंग्लिश गेंदबाजों ने पकड़ रखी थी ऑफ स्टंप की लाइन
इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत में ही नई गेंद ले ली और इसका उसे बहुत फायदा भी मिला। ओली रॉबिंसन सहित तमाम गेंदबाजों ने ऑफ स्टंप के बाहर अच्छी लाइन-लेंथ से गेंदबाजी की और भारत के बल्लेबाजों पर लगातार दबाव बनाए रखा। दोषी ने कहा कि इंग्लैंड के लगभग सभी गेंदबाज लंबे कद के हैं। इससे उन्हें स्विंग के साथ-साथ अच्छी उछाल भी मिलती है। ऑफ स्टंप के बाहर ऐसी गेंदों के सामने भारत के बल्लेबाज अक्सर स्ट्रगल करते हैं। इस मैच में भी यही देखने को मिला।
भारतीय तेज गेंदबाज नहीं उठा पाए कंडीशंस का फायदा
दोषी ने कहा कि इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज कंडीशंस का फायदा नहीं उठा पाए। उनकी लेंथ इंग्लिश गेंदबाजों की तुलना में थोड़ी पीछे रही। इससे गेंद को स्विंग होने का पूरा मौका नहीं मिल पाता है।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/08/28/r_1630161759.jpg)
पुजारा को आगे देखने की जरूरत
दिग्गज कमेंटेटर ने कहा कि पुजारा ने भले ही दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी की हो लेकिन वे पहले की तरह निरंतरता से बल्लेबाजी नहीं कर पाते हैं। स्विंग होती गेंदों के सामने उनका संघर्ष काफी बढ़ गया है। इसी तरह मौजूदा सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी संघर्ष करते हुए दिख रहे हैं।
अगले टेस्ट में अश्विन को मौका देना जरूरी
दोषी के मुताबिक भारत को अब चौथे टेस्ट के लिए टीम सिलेक्शन में समझदारी दिखानी होगी। उनका मानना है कि अगले मैच में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मौका देना जरूरी है। अश्विन किसी भी पिच पर विकेट निकालने में सक्षम हैं और उन्हें शामिल करने से भारतीय टीम की धार और बढ़ेगी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.