भास्कर क्रिकेट पॉडकास्ट: सुशील दोषी ने कहा- बदले हुए बुमराह ने इंग्लैंड की पारी को ध्वस्त किया, अंग्रेजों की गेंदबाजी में भी नहीं दिखी धार
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs England 1st Test Changed Bumrah Destroyed The Innings Of England Joe Root Could Not Rescue Host Side
नई दिल्ली12 मिनट पहले
टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के पहले दिन जोरदार प्रदर्शन किया। तेज गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी सिर्फ 183 रनों पर समेट दी। इसके बाद भारत ने रोहित शर्मा और लोकेश राहुल की संयम भरी बल्लेबाजी की बदौलत स्टंप्स तक बिना विकेट खोए 21 रन बना लिए। दिग्गज कमेंटेटर सुशील दोषी का मानना है कि भारतीय टीम ने मैच का कंट्रोल पहले दिन ही अपने हाथ में ले लिया है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी में सुधार किया, उससे भारत को काफी फायदा मिला। दोषी ने पहले दिन के खेल का विश्लेषण खास अंदाज में किया है जिसे आप इस पॉडकास्ट में सुन सकते हैं। जानिए उन्होंने इंग्लैंड की बल्लेबाजी और भारतीय गेंदबाजी के बारे में और क्या कहा…
रूट ने किला लड़ाने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुए
सुशील दोषी ने कहा कि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने 64 रन की पारी खेलकर मेजबान टीम को कुछ हद तक सम्मानजनक स्कोर के आस-पास पहुंचा दिया। अगर वे जल्दी आउट हो जाते तो इंग्लिश टीम और भी छोटे टोटल पर सिमट सकती थी।
पिछले एक दशक में इंग्लैंड की सबसे कमजोर बल्लेबाजी लाइनअप
दोषी का मानना है कि मौजूदा सीरीज में खेल रही इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी पिछले एक दशक में सबसे कमजोर नजर आ रही है। भारत के आला तेज गेंदबाजों के सामने वे शुरू से अंत तक संघर्ष करते नजर आए। रूट को छोड़कर एक भी बल्लेबाज ऐसा नहीं दिखा, जो सहजता के साथ भारतीय तेज गेंदबाजों का सामना करते नजर आया हो।
भारतीय गेंदबाजी तारीफ के काबिल
दिग्गज कमेंटेटर ने भारतीय गेंदबाजों विशेषकर फास्ट बॉलर्स की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि बुमराह ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान की गई अपनी गलतियों से सीख ली है। न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए उस मैच में बुमराह स्विंग की जगह तेजी पर ध्यान दे रहे थे और एक भी विकेट नहीं ले पाए थे, लेकिन इस मैच में उन्होंने स्पीड को नियंत्रित रखा और गेंद को स्विंग करने का पूरा मौका दिया। यॉर्कर सहित उनके तमाम वैरिएशन अपना जादू दिखा रहे थे।
इंग्लैंड की बॉलिंग में भी पहले जैसी धार नहीं
दोषी ने कहा कि इंग्लैंड की गेंदबाजी कागज पर बहुत मजबूत नजर आ सकती है, लेकिन इसमें पहले जैसी धार नहीं रही है। जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड उतने खतरनाक गेंदबाज नहीं रह गए हैं जितना पहले हुआ करते थे। दोषी का मानना है कि अगर भारतीय टीम यहां से बहुत खराब प्रदर्शन नहीं करती है या मैच में बारिश की बाधा नहीं पड़ती है तो वह काफी मजबूत स्थिति में होगी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.