भास्कर एनालिसिस: साल-दर-साल पर्सनल लोन हो रहा छोटा, औसत आकार तीन साल में 1 लाख घटा
- Hindi News
- Business
- Personal Loan Getting Smaller Year After Year, Average Size Reduced By 1 Lakh In Three Years
नई दिल्ली14 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
देश में पर्सनल लोन का औसत आकार (टिकट साइज) साल-दर-साल घट रहा है। इसे कोविड का साइड इफेक्ट नहीं माना जा सकता क्योंकि यह ट्रेंड 2018 से ही जारी है। बीते तीन सालों में पर्सनल लोन का एवरेज टिकट साइज करीब 1 लाख रुपए घटकर 1,86,338 रुपए रह गया है। 2018 में लोग औसतन 2,80,973 रुपए का पर्सनल लोन ले रहे थे।
पर्सनल लोन के आकार में सबसे बड़ी गिरावट 45-58 आय वर्ग में आई है। इस आयु वर्ग के लोग 2018 में औसतन 3,75,662 रुपए का पर्सनल लोन ले रहे थे, लेकिन इस साल इस कैटेगरी में पर्सनल लोन का एवरेज टिकट साइज 48.56% घटकर 1,93,240 रुपए रह गया। इस मामले में सबसे कम 30% गिरावट 25 से ज्यादा उम्र के पर्सनल लोन ग्राहकों के एवरेज टिकट साइज में साइज में आई।
बढ़ते एनपीए के चलते सख्त हुई क्रेडिट पॉलिसी
एक बड़े बैंक के अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हाल के सालों में एनपीए यानी ऐसे लोन बढ़ रहे हैं, जिनकी वसूली नहीं हो पा रही है। इसके चलते बैंकों को क्रेडिट पालिसी सख्त करनी पड़ी है। पर्सनल लोन अनसिक्योर्ड लोन है, जिसमें रिस्क ज्यादा होता है। इसलिए इसमें कमी आ रही है।
बाई नाऊ पे लेटर का बढ़ रहा चलन: आदिल शेट्टी
बैंक बाजार डॉट कॉम के सीईओ आदिल शेट्टी ने कहा कि देश में बाई नाऊ, पे लेटर (बीएनपीएल)तेजी से बढ़ रहा है। यह रिवॉल्विंग क्रेडिट है, जिसे बार-बार इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे लेना भी आसान है। इसके चलते भी पर्सनल लोन लेने वालों की संख्या घट रही है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.