Quick News Bit

भास्कर अपडेट्स: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के रेडवानी बाला में सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी

0
  • Hindi News
  • National
  • Breaking News LIVE Updates | Rajasthan Delhi MP Uttar Pradesh Maharashtra Mumbai News | Coronavirus Vaccine Today Latest

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार देर रात सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि रेडवानी बाला में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को घेर रखा है। पिछले 24 घंटे में यह दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले मंगलवार देर रात पुलवामा के राजपुरा इलाके में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 1 आतंकी को मार गिराया था। कश्मीर पुलिस के मुताबिक, मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हो पाई।

अन्य बड़ी खबरें…

IMF की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी एक ट्वीट में यह जानकारी दी गई। हालांकि दोनों में क्या बात हुई इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई।

IMF के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर (FDMD) जेफ्री ओकामोटो के अगले साल इस्तीफा देने के बाद गीता गोपीनाथ उनकी जगह लेंगी। ऐसे में इस मुलाकात को महत्वपूर्ण बताया जा रहा है।

49 वर्षीय प्रमुख भारतीय-अमेरिकी अर्थशास्त्री जनवरी 2019 में मुख्य अर्थशास्त्री के रूप में IMF में शामिल हुई थी। मैसूर में जन्मी गोपीनाथ वैश्विक वित्तीय संस्थान की पहली महिला मुख्य अर्थशास्त्री हैं। पिछले दिनों IMF ने कहा था कि गोपीनाथ अगले साल जनवरी में अपनी नौकरी छोड़ देंगी और प्रतिष्ठित हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में लौट जाएंगी।

दो AK-47 लेकर फरार भाजपा नेता के SPO और उसके साथी ने किया सरेंडर

SPO साकिब अहमद तांत्री दो दिन पहले फरार हुआ था।

SPO साकिब अहमद तांत्री दो दिन पहले फरार हुआ था।

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से दो दिन पहले AK-47 लेकर फरार भाजपा नेता के SPO और उसके साथी ने बुधवार को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। IGP कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि SPO साकिब अहमद तांत्री ने अपने साथी के साथ सरेंडर कर दिया है। साकिब का सहयोगी आरिफ अहमद जो बोहिपोरा कुपवाड़ा का निवासी है, वह भी उसके साथ ही लापता हो गया था। साकिब भाजपा नेता अब्दुल रशीद जरगर की सुरक्षा में तैनात था। पुलिस ने साकिब और आरिफ के अलावा भाजपा नेता जरगर को भी पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में रखा है। इससे पहले पुलिस ने SPO पर 5 लाख रुपए का इनाम रखा था।

बंगाल की दुर्गापूजा को यूनेस्को ने दिया सांस्कृतिक विरासत का दर्जा
यूनेस्को ने बुधवार को बंगाल की दुर्गापूजा को सांस्कृतिक विरासत का दर्जा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूनेस्को की इस घोषणा पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि यह हर देशवासी के लिए गर्व का पल है। उधर, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह हर बंगाली के लिए गर्व का पल है। दुर्गा पूजा हमारे लिए पूजा से बढ़कर है। यह हमारे लिए भावना है।

यूनेस्को ने कहा कि हम भारत और भारतीयों को बधाई देते हैं। हमें उम्मीद है कि दुर्गा पूजा को इंसानियत की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की लिस्ट में शामिल किए जाने के बाद स्थानीय लोग इसे लेकर और ज्यादा उत्साहित होंगे। पढ़ें पूरी खबर…

करीना कपूर का घरेलू स्टाफ कोरोना संक्रमित, करण जौहर की पार्टी के बाद पॉजिटिव आईं थीं एक्ट्रेस

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर के एक घरेलू स्टाफ की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई है। करण जौहर की पार्टी के बाद पॉजिटिव होने वाला यह पांचवा शख्स है। इससे पहले करीना, अमृता अरोड़ा, सीमा खान और महीप कपूर भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। ये सभी मुंबई में 8 दिसंबर को करण जौहर के घर हुई डिनर पार्टी में शामिल हुए थे। इसके बाद करण जौहर ने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया था। हालांकि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

OBC आरक्षण पर महाराष्ट्र सरकार को झटका, नगर पंचायत चुनाव बिना रिजर्वेशन कराने के निर्देश

महाविकास अघाड़ी सरकार को बड़ा झटका देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने स्थानीय चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग यानी OBC को आरक्षण देने से मना कर दिया है। अदालत ने चुनाव आयोग से यह भी कहा है कि आरक्षित सीटों को सामान्य सीटों में तब्दील किया जाए। 3 सितंबर 2021 को महाराष्ट्र के नगर पंचायत चुनावों में अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी) को आरक्षण देने के अध्यादेश के मसौदे में बदलाव के प्रस्ताव को राज्य कैबिनेट ने मंजूर कर लिया था। इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई थीं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

18 साल के बालिग को वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए साल में मिलेंगे 4 मौके

केंद्र सरकार ने बुधवार को चुनावी प्रक्रिया के लिए जरूरी सुधारों को मंजूरी दे दी है। NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव आयोग ने सरकार को अपनी अनुशंसाएं भेजी थीं। अब किसी बालिग यानी 18 साल के युवा को वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए सालभर में 4 मौके मिलेंगे। अब तक उन्हें केवल एक मौका मिलता था।

इसके अलावा किसी की वोटर आईडी से आधार को भी लिंक किया जा सकेगा। हालांकि यह वोटर की इच्छा पर निर्भर करेगा। चुनाव आयोग ने कहा था कि इस संबंध में शुरू किए गए पायलट प्रोजेक्ट्स के नतीजे सकारात्मक रहे हैं।

पंजाब चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने चंडीगढ़ पहुंची चुनाव आयोग की टीम
पंजाब में 2022 में होने जा रहे विधान सभा चुनावों की तैयारियों का जायजा लेने चुनाव आयोग की एक उच्च स्तरीय टीम बुधवार को चंडीगढ़ पहुंची। इसमें मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा, चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और अनूप चंद्र पांडे शामिल थे।

BCCI का विराट पर पलटवार, कहा- सितंबर में कोहली से हुई थी कप्तानी पर बात

भारतीय क्रिकेट में जारी स्टार वॉर की लपटें हर गुजरते पल के साथ फैलती जा रही हैं। विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने से शुरू हुआ यह मामला लगातार नया टर्न ले रहा है।

विराट ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली के उस दावे को गलत बताया जिसमें उन्होंने कहा था कि विराट को टी-20 की कप्तानी छोड़ने से रोका गया। विराट ने यह आरोप भी लगाया कि वनडे कप्तानी से हटाए जाने की सूचना उन्हें साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट टीम घोषित किए जाने से 90 मिनट पहले ही दी गई।

इसके बाद BCCI की ओर से पलटवार किया गया है। बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि विराट से सितंबर में ही कप्तानी पर बात हो गई थी। उन्हें तभी टी-20 की कप्तानी छोड़ने से रोकने की कोशिश हुई थी। जब वे नहीं माने तब ही उन्हें बता दिया गया था कि WHITE बॉल क्रिकेट में दो कप्तान नहीं हो सकते हैं। वनडे और टी-20 में एक ही कप्तान रखा जाएगा।

कैबिनेट ने सेमीकंडक्टर प्रोडक्शन के लिए 76 हजार करोड़ रुपए की स्कीम को मंजूरी दी

कैबिनेट मीटिंग में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले मैन्युफैक्चरर्स के पूरे इकोसिस्टम को स्थापित करने के लिए महत्वाकांक्षी योजना को मंजूरी दी गई है । इसमें सरकार 6 साल में 76000 करोड़ रुपए खर्च करेगी। इस फैसले से स्टार्ट-अप को भी फंडिंग मिलेगी।

वहीं, सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि रुपे डेबिट कार्ड और कम वैल्यू के भीम यूपीआई ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए इन्सेंटिव और जलशक्ति मंत्रालय की योजनाओं को भी मंजूरी मिली है। पूरी खबर यहां पढ़ें..

आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी में बस नहर में गिरी, 5 महिलाओं समेत 9 की मौत

रेस्क्यू टीम के साथ मिलकर पुलिस भी राहत बचाव काम में मदद कर रही है।

रेस्क्यू टीम के साथ मिलकर पुलिस भी राहत बचाव काम में मदद कर रही है।

आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले में एक बस जलेरू वागु नहर में जा गिरी। स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बस में 30 यात्री सवार थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में 5 महिलाओं सहित 9 लोगों की मौत हुई है। हादसा जंगारेड्डीगुडेम मंडल के जिलेरुवागु में हुआ है। बस अश्वरावपेट मंडल से जंगारेड्डीगुडेम मंडल की तरफ जा रही थी। पढ़ें पूरी खबर…

पोर्नोग्राफी केस: 4 सप्ताह तक राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर रोक

पॉर्न फिल्में बनाने और डिस्ट्रिब्यूट करने के आरोप में गिरफ्तार और जमानत पर बाहर आए बॉलीवुड ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को सुप्रीम कोर्ट से बुधवार को बड़ी राहत मिली है। देश की सर्वोच्च अदालत ने अगले 4 हफ्ते तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। अदालत ने यह फैसला पॉर्न फिल्म से जुड़े एक अन्य केस में सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने इसी के साथ महाराष्ट्र सरकार को एक नोटिस भी जारी किया है।

मुंबई लाया गया गैंगस्टर सुरेश पुजारी, रवि पुजारी और छोटा राजन का था बेहद खास

फिलिपींस से प्रत्यर्पित करने के बाद मंगलवार देर रात भारत लाया गया गैंगस्टर सुरेश पुजारी बुधवार को मुंबई पहुंचा। महाराष्ट्र ATS की टीम उसे लेकर मुंबई पहुंची है और कुछ ही देर में उसे ठाणे की स्थानीय कोर्ट में पेश किया जाएगा। मुंबई और कर्नाटक में जबरन वसूली के कई मामलों में वांछित गैंगस्टर पर ठाणे, कल्याण, उल्हासनगर और डोंबिवली में भी जबरन वसूली के केस दर्ज हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

सैनिक सम्मान यात्रा में शामिल हुए रक्षा मंत्री; बोले- उत्तराखंड में जल्द ही बनकर तैयार होगा सैन्यधाम

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज देहरादून में आयोजित सैनिक सम्मान यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सैन्यधाम बन रहा है। इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। उत्तराखंड वीरों की धरती है। इस धाम को बनाने के लिए 1,734 शहीदों के आंगन की मिट्टी लाई जा रही है।
CDS के साथ हेलिकॉप्टर हादसे में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन, 7 दिन बाद हारे जिंदगी की जंग

CDS जनरल रावत के साथ हेलिकॉप्टर हादसे में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का बुधवार को निधन हो गया। इंडियन एयरफोर्स ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। एयरफोर्स ने कहा कि ग्रुप कैप्टन वरुण ने गंभीर चोटों के वजह से दम तोड़ दिया।

तमिलनाडु के कुन्नूर में 8 दिसंबर को हेलिकॉप्टर हादसे में घायल होने के बाद पहले उन्हें वेलिंगटन के आर्मी अस्पताल में भर्ती किया गया था। बाद में उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेंगलुरु शिफ्ट किया गया था। वे पिछले 7 दिन से जिंदगी की जंग लड़ रहे थे। पूरी खबर यहां पढ़ें..

बांग्लादेश के दौरे पर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद; 50वें विजय दिवस समारोह में शामिल होंगे
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 50वें विजय दिवस समारोह में शामिल होने ढाका पहुंचे हैं। बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हमीद ने एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति कोविंद का स्वागत किया। वे 15-17 दिसंबर तक बांग्लादेश के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान राष्ट्रपति कोविंद बांग्लादेश के राष्ट्रपति के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक करेंगे।

लखीमपुर कांड पर संसद में जोरदार हंगामा, मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग

लोकसभा में विपक्ष के सांसदों ने इस तरह पोस्टर लहराकर मंत्री अजय मिश्रा का इस्तीफा मांगा।

लोकसभा में विपक्ष के सांसदों ने इस तरह पोस्टर लहराकर मंत्री अजय मिश्रा का इस्तीफा मांगा।

लखीमपुर कांड पर संसद में विपक्ष ने कैबिनेट मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग की। विपक्षी सांसदों ने संसद में खूब हंगामा किया। राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर स्थगन नोटिस दिया। उन्होंने नोटिस में कहा कि लखीमपुर हिंसा को UP पुलिस की SIT ने सोची समझी साजिश बताया है। सरकार को तत्काल अजय मिश्रा को बर्खास्त करना चाहिए। हम सरकार से पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग करते हैं। लोकसभा मे ‘मंत्री इस्तीफा दो’ के नारे भी लगे। पूरी खबर यहां पढ़ें..

भारत नेपाल के बीच बस सर्विस फिर से चालू, कोरोना की वजह से लगी थी रोक

भारत नेपाल के बीच बस सर्विस फिर से शुरू कर दी गई है। दोनों देशों के बीच बस सर्विस पर कोरोना की वजह से रोक लगी थी। आज दिल्ली-काठमांडू के बीच चलने वाली बस को दिल्ली के डॉ अंबेडकर स्टेडियम से रवाना किया गया। इसे पहले की तरह ही चलाया जाएगा। हालांकि, ट्रैवल के दौरान कोरोना की नई गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी होगा।

मुंबई में पहली से सातवीं के स्टूडेंट्स के लिए फिर से खुले स्कूल
मुंबई में ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच आज तकरीबन दो साल बाद फिर से पहली से सातवीं तक के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल खुल गए हैं। हालांकि, बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने बच्चों के स्कूल आने का फैसला वैकल्पिक रखा है, यानी उन्हें स्कूल भेजने है या नहीं इसका अधिकार अभिभावकों को होगा। उनकी उपस्थिति अनिवार्य नहीं करते हुए स्कूलों को ऑनलाइन क्लास का भी विकल्प देने को कहा है। बता दें कि पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र में 8 नए ओमिक्रॉन संक्रमित मिले हैं, जिसमें से 7 मुंबई से और इससे सटे मीरा भायंदर से हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें..

थाइ मिलिट्री का हेलिकॉप्टर क्रैश, दो पॉयलट्स की मौत

थाईलैंड में मिलिट्री ट्रेनिंग के दौरान एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में दो पॉयलट्स की मौत हो गई। लोकल मीडिया के मुताबिक, लोप बरी प्रांत के आर्मी एविएशन सेंटर से ट्रेनिंग फ्लाइट में उड़ान भर रहे हेलिकॉप्टर में आग लग गई। मंगलवार सुबह करीब 9:40 बजे आग लगने के बाद हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया।

जम्मू- कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 1 दहशतगर्द ढेर
जम्मू- कश्मीर के पुलवामा में कल रात से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। पुलवामा के राजपुरा इलाके में चल रहे मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 1 आतंकी को मार गिराया है। कश्मीर पुलिस के मुताबिक, मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है।

दिल्ली- NCR में एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब कैटेगरी में

वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक, दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) आज 346 (बहुत खराब कैटेगरी में) है।

विपक्षी दलों के नेता आज लगातार दूसरे दिन मीटिंग करेंगे, NCP चीफ शरद पवार भी होंगे शामिल
दिल्ली में कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल आज फिर एक बार मीटिंग करेंगे। शिवसेना सांसद संजय राउत ने इसकी जानकारी दी। इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर विपक्षी दलों के नेताओं की बड़ी बैठक हुई।

इसमें NCP अध्यक्ष शरद पवार, नेशनल कान्फ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला, शिवसेना नेता संजय राउत, DMK सांसद टीआर बालू, मल्लिकार्जुन खड़गे, के सी वेणुगोपाल और राहुल गांधी जैसे नेता मौजूद रहे।

बैठक के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि यह पहला ऐसा ग्रुप है। भविष्य में और ऐसे ग्रुप बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा, “विपक्ष की एकजुटता को लेकर बैठक थी। हमने संसद की कार्यवाही के बारे में चर्चा की। हम माफी नहीं मांगेंगे। विपक्ष की एकता पर बात हुई। राज्यों में मिल कर काम करेंगे।”

खबरें और भी हैं…

For all the latest Business News Click Here 

 For the latest news and updates, follow us on Google News

Read original article here

Denial of responsibility! NewsBit.us is an automatic aggregator around the global media. All the content are available free on Internet. We have just arranged it in one platform for educational purpose only. In each content, the hyperlink to the primary source is specified. All trademarks belong to their rightful owners, all materials to their authors. If you are the owner of the content and do not want us to publish your materials on our website, please contact us by email – [email protected]. The content will be deleted within 24 hours.

Leave a comment