- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs South Africa Johannesburg Test Live Score Update; Cheteshwar Pujara, Ajinkya Rahane | IND SA 2nd Test Day 3
जोहान्सबर्ग10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जोहान्सबर्ग में आज दूसरे टेस्ट का तीसरा दिन खेला जाएगा। टीम इंडिया दूसरी पारी में 58 रनों की बढ़त ले चुकी है। दूसरी पारी में भारत ने 2 विकेट खोकर 85 रन बनाए हैं। दोनों सलामी बल्लेबाज आउट हो चुके हैं। वहीं, चेतेश्वर पुजारा (35) और अजिंक्य रहाणे (11) रन पर नाबाद हैं। केएल राहुल 8 और मयंक अग्रवाल 23 रन बनाकर आउट हुए।
पुजारा रहाणे ने संभाला मोर्चा
दोनों सलामी बल्लेबाज के आउट होने के बाद आउट ऑफ फॉर्म चल रहे पुजारा और रहाणे ने मोर्चा संभाला। इन दोनों के बीच अब तक 41 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है। पुजारा ने सबको हैरान करते हुए 83 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।
आज इन दोनों खिलाड़ियों से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। अगर ये दोनों बल्लेबाज चलते हैं तो टीम इंडिया मजबूत स्थिती में आ जाएगी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच की पहली पारी में पुजारा पुजारा 3 रन बनाकर और रहाणे बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। वहीं, साउथ अफ्रीका को अपने तेज गेंदबाजों से उम्मीद होगी कि वो जल्द से जल्द भारतीय बल्लेबाजों को आउट करें।
जनवरी 2021 से पुजारा ने 15 टेस्ट मैचों में महज 27.11 की औसत से बनाए हैं। शतक एक भी नहीं। वहीं, रहाणे ने और भी खराब औसत (19.95) से बल्लेबाजी की है। इनके नाम भी कोई शतक नहीं है। आज इन दोनों को लगातार उनकी बल्लेबाजी को लेकर हो रही आलोचना का भी जवाब देना होगा।
दूसरे दिन शार्दूल का कमाल
मैच के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका की पहली पारी 229 रन के स्कोर पर सिमट गई। मैच में शार्दूल ठाकुर ने करियर बेस्ट परफॉर्मेंस करते हुए 61 रन देकर सात विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद शमी ने दो और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट अपने नाम किया।
शार्दूल इस ग्राउंड पर एक पारी में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। साउथ अफ्रीका की ओर से पहली पारी मे सबसे ज्यादा रन कीगन पीटरसन ने 62 और तेंबा बाउमा ने 51 बनाए थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.