भारत vs वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट: कप्तान रोहित बोले- टीम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, परिस्थितियों के आधार पर निर्णय लिया जाएगा
स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क में खेल जाएगा। दूसरे मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित ने मीडिया से बातचीत की।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, पहला टेस्ट मैच जीतने वाली टीम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। रोहित ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, डोमिनिका में जब हमने पिच और कंडीशन देखी थी तो उस हिसाब से कॉम्बिनेशन पर ध्यान दिया था।
क्वींस पार्क में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है, लेकिन बारिश की बात चल रही है। मुझे नहीं लगता कि हम कोई बड़ा बदलाव करेंगे। रोहित ने आगे कहा, जो भी परिस्थितियां होंगी, उसके आधार पर निर्णय लिया जाएगा।
दूसरा मैच 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क में खेल जाएगा। टीम इंडिया दो मैचों की सीरीज का पहला मैच जीतकर 1-0 की बढ़त ली है।
यह मैच भारत और वेस्टइंडीज की टीमों बीच 100वां टेस्ट मैच होगा। अब तक दोनों के बीच 99 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं।
100वें टेस्ट मैच पर बोले- यह हर दिन नहीं होता
100वें टेस्ट मैच के बारे में रोहित ने कहा, ‘टीम इंडिया को इस मैच में लीड करना सम्मान की बात है और यह हर दिन नहीं होता है। दोनों टीमों का इतना लम्बा इतिहास है, दोनों टीमों ने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है। मुझे यकीन है कि वे (वेस्टइंडीज) वापसी करेगा, और यह दोनों टीमों के लिए रोमांचक होगा।’
नए लड़के अच्छा कर रहे हैं
रोहित ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि नए लड़के आ रहे हैं और वे अच्छा कर रहे हैं। हमारी भूमिका महत्वपूर्ण है कि उन्हें सही रोल दें। अब यह उन पर निर्भर करता है कि वे टीम के लिए कैसी तैयारी और प्रदर्शन करना चाहते हैं।’
बर्थडे गिफ्ट तू हमको दे शतक बनाकर- रोहित
मंगलवार को बातचीत के दौरान रोहित से सवाल किया गया कि बर्थडे बॉय ईशान को क्या बर्थडे गिफ्ट दोगे, तो रोहित ने कहा, ‘क्या बर्थडे गिफ्ट। क्या बर्थडे गिफ्ट चाहिए उसको, क्या चाहिए भाई तेरे को। सब तो है भाई। सोचते हैं, टीम को पूछना पड़ेगा। टीम का कंट्रीब्यूशन होगा।’ रोहित ने आगे कहा, ‘बर्थडे गिफ्ट तू हमको दे, 100 रन बना कर।’ रोहित का यह वीडियो BCCI ने ट्वीट किया है।
सिनक्लेयर दूसरे टेस्ट में रीफर की जगह टीम में शामिल
वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम में बदलाव किया है। उसने बल्लेबाजी ऑलराउंडर रैमन रीफर को बाहर कर दिया है। रीफर के जगह पर स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर केविन सिनक्लेयर को टीम में शामिल किया है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
टीम इंडिया की पॉसिबल प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट और शार्दूल ठाकुर।
वेस्टइंडीज की पॉसिबल प्लेइंग-11: क्रैग ब्रेथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, जर्मेन ब्लैकवुड, केविन सिनक्लेयर, एलीक एथनॉज, रहकीम कॉर्नवॉल, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), केमार रोच, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, जोमेल वारिकन।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.