भारत Vs वेस्टइंडीज दूसरा टी-20 आज: दूसरा मुकाबला जीतकर पाकिस्तान के बराबर आ सकता भारत, ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India VS West Indies 2nd T20I LIVE Score Update; Rohit Sharma Virat Kohli | Ind Vs Wi Live Score, Cricket News
कोलकाताकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा। पहला मैच 6 विकेट से जीतने के बाद टीम इंडिया की नजर दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने पर रहेगी। वहीं, विंडीज के लिए ये मुकाबला करो या मरो के जैसा होगा।
टीम इंडिया के पास पाक की बराबरी का मौका
भारतीय टीम ने लगातार 7 टी-20 मैच जीत चुकी है। टीम अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा मुकाबला भी जीत जाती है, तो इस फॉर्मेट में मैन इन ब्लू की ये लगातार 8वीं जीत होगी। टी-20 इंटरनेशनल में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अफगानिस्तान (12) के नाम पर दर्ज है। अफगान टीम के अलावा एसोसिएट टीम रोमानिया ने भी लगातार 12 मैच जीते हैं।
तीसरे नंबर पर भी अफगानिस्तान (11) का नाम आता है और चौथे पर यूगांड़ा ने लगातार 11 टी-20 मैच जीते हैं। पाकिस्तान ने 2009 में लगातार 7 टी-20 मुकाबले जीते थे और भारत भी फिलहाल उसी ही बराबरी पर है।
2017 के बाद से वेस्टइंडीज से सीरीज नहीं हारा भारत
वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली तीन टी-20 सीरीज में भारत को जीत मिली है। वेस्टइंडीज ने आखिरी बार 2017 में भारतीय सरजमीं पर टी-20 सीरीज में टीम इंडिया को 1-0 से हराया था। इसके बाद विंडीज कभी भी भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं जीत सकी। भारतीय टीम ने लगातार 3 सीरीज में वेस्टइंडीज को धूल चटाई है और मौजूदा सीरीज के लिए भी रोहित एंड कंपनी को जीत का फेवरेट माना जा रहा है।
पोलार्ड की टीम के लिए सम्मान की लड़ाई
वेस्टइंडीज ने अभी तक इस दौरे पर चार मैच खेले हैं और सभी में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वनडे सीरीज में भी टीम पूरी तरह से बिखरी हुई नजर आई थी। टीम के बॉलर्स ने फिर भी समय-समय पर विकेट चटकाए हैं, लेकिन बल्लेबाज अभी तक बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं। विंडीज को सीरीज में वापसी करनी है तो दूसरे मैच में खेल के हर एक डिपार्टमेंट में जोरदार खेल दिखाना होगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.