भारत VS इंग्लैंड तीसरा टेस्ट: लीड्स टेस्ट से पहले भारतीय खिलाड़ियों की प्रैक्टिस शुरू; कोहली और केएल राहुल ने नेट्स पर पसीना बहाया
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India VS England 3rd Test Leeds;Indian Players Start Practice Before Leeds Test At Headingley Stadium; Kohli And KL Rahul Sweat In The Nets
लीड्स2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में 25 अगस्त से खेला जाना है। भारतीय टीम ने रविवार को तीसरे टेस्ट से पहले जमकर पसीना बहाया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)ने फोटो शेयर करते हुए कहा कि हेंडिग्ले तीसरे टेस्ट के लिए तैयार है।
रविवार को अभ्यास सत्र में टीम के कप्तान विराट कोहली, वाइस कैप्टन अंजिक्य रहाणे, केएल राहुल ने नेट्स पर जमकर बल्लेबाजी की। वहीं इशांत शर्मा, रविंद्र जडेजा और आर अश्विन उनके खिलाफ गेंदबाजी करते नजर आए।
पंत ने कीपिंग का अभ्यास किया।
सीरीज में भारत 1-0 से आगे
पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम एक 1-0 से आगे है। लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने 151 से इंग्लैंड को हराकर टेस्ट को अपने नाम किया था। वहीं नॉटिंघम में खेला गया पहला टेस्ट बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया था।
पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव भी टीम के साथ जुड़े
वहीं पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव भी टीम के साथ जुड़ गए हैं। शॉ ने सोशल मीडिया पर टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ फोटो शेयर किया है। उनके साथ शार्दुल ठाकुर, अजिंक्य रहाणे और सूर्यकुमार यादव नजर आ रहे हैं। शॉ और सूर्य कुमार यादव श्रीलंका के साथ सीरीज खत्म होने के बाद इंग्लैंड गए हैं।
अश्विन के तीसरे टेस्ट में मिल सकता है मौका
शुरआती दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को तीसरे टेस्ट में मौका मिलने की उम्मीद है। दूसरे टेस्ट में रविंद्र जड़ेजा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। ऐसे में उम्मीद हे कि अश्विन को लीड्स में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.